देश

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ के हत्यारे बोले- “फेमस होने के लिए मार डाला”, आरोपी लवलेश तिवारी के पिता ने कहा, “हमसे कोई मतलब नहीं”

Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस कस्टडी के बीच बेखौफ अंदाज में गोली मारने वाले हमलावरों ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि दोनो माफिया भाई को उन्होंने गोली फेमस होने के लिए मारी है. तो दूसरी ओर एक शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनको उससे कोई मतलब नहीं है.

बता दें कि अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन युवकों में से एक ही पहचान लवलेश तिवारी के रूप में हुई है. वह यूपी के बांदा का रहने वाला है. लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने मीडिया से कहा कि, उनका अपने बेटे से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह इस घटना के बारे में जानते हैं तो उन्होंने कहा कि, टीवी चैनलों से ही उनको इस घटना के बारे में जानकारी मिली, लेकिन उनका इस सबसे कोई मतलब नहीं है. तो वहीं जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या लवलेश घर में रहता था तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया और कहा कि, लवलेश प्रयागराज में कब से रह रहा है, उनको इसकी जानकारी नहीं है. वह करीब 7-8 जिन पहले घर आया था. फिलहाल मेरा व मेरे परिवार का इससे कुछ लेना-देना नहीं है.

सालों से बंद है बोलचाल

लवलेश के पिता ने बताया कि उनकी अपने बेटे से सालों से बोलचाल बंद है. जब उसने एक बिटिया को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था और इस मामले में जेल गया था. तभी से उनकी बोलचाल उससे बंद है. इस मामले में भी उस पर मुकदमा चल रहा है. करीब साल भर पहले जमानत पर छूटा था. इसी के साथ उन्होंने उसके काम को लेकर कहा कि वह कुछ नहीं करता है. नशा करता है. इसीलिए घर ने उसे त्याग दिया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि लवलेश ने इंटर तक पढ़ाई की है. बीए में फेल होने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी.

आरोपी सनी के भाई ने भी कहा, उसके ऊपर पहले से दर्ज है मामला

माफिया ब्रदर्स की हत्या में लवलेश के साथ सनी और अरुण भी शामिल थे. पूरे मामले को लेकर शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह का बयान सामने आया है. पिंटू सिंह ने कहा कि, वह कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज़ हैं. हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई. यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था. हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही वह घर छोड़कर भाग गया था.

पहले भी तीनों जा चुके हैं जेल

मीडिया सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपी अलग-अलग मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. तो वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे. उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं. बताया जा रहा है कि, लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है. लवलेश तिवारी को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में जेल गया था.

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज की घटना पर सीएम योगी की नजर, अधिकारियों को हर 2 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश, कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम

बेखौफ होकर चलाई थी गोलियां

बता दें कि 15 अप्रैल को देर रात प्रयागराज के काल्विन अस्पताल परिसर में पहुंचे माफिया ब्रदर्स की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे. मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन युवकों ने एक के बाद एक कई फायर झोंक कर दोनो भाईयों को मौत की नींद सुला दिया था. इसके बाद तीनो आरोपियों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों माफिया ब्रदर्स को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए जेल से प्रयागराज लाया गया था. मालूम हो कि उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई और वह कई सालों से गुजरात के साबरमती जेल में बंद था तो वहीं उसका भाई अशरफ भी बरेली की जेल में बंद था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

19 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

43 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

48 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

2 hours ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

2 hours ago