सुभाष सिंह
Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे और जनवरी में इससे सम्बंधित कार्यक्रम के आयोजन की बात सामने आ रही थी, अब इस सम्बंध में खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बयान जारी किया है और पत्रकारों को इस सम्बंध में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, अयोध्या में आगामी जनवरी माह में होने वाला रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की देखरेख में होगा.
चंपत राय ने कार्यक्रम सम्बंधी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, प्राण प्रतिष्ठा से 10 दिन पहले राम संकीर्तन के माध्यम से देश के संपूर्ण ग्राम पंचायत और सभी मोहल्लों के वातावरण को राम मय कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा जिस तरह का आनंद अयोध्या में होगा,वैसा ही हरगांव और मोहल्लों में होगा. उन्होंने साफ किया कि प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर नहीं होंगे. केवल मंदिरों में ही होंगे. उन्होंने कहा कि देश में ढाई लाख ग्राम पंचायतें हैं और नगर व कस्बों में ढाई लाख मोहल्ले हैं. कुल मिलाकर ऐसे पांच लाख स्थलों पर मौजूद मंदिरों में राम संकीर्तन प्राण प्रतिष्ठा से 10 दिन पहले प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रारंभ होने वाले देशव्यापी राम संकीर्तन कार्यक्रम को सिख और जैन धर्मावलंबी अपनी परंपरा से कर सकते हैं. ऐसा आग्रह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू शिविर से कश्मीर रवाना, पहला बैच बालटाल से आगे बढ़ा
राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद बैठक की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्यों की बैठक में चर्चा की गई और विशेष रूप से इस बार राम मंदिर के शीर्ष पर तड़ित चालक लगाने और कुबेर टीले के सौंदर्यीकरण के साथ ही वहां जटायु की अति आकर्षक मूर्ति स्थापित करने को अंतिम रूप दिया गया और श्रद्धालुओं के राम मंदिर तक पहुंचने के मार्ग को शेड से आच्छादित करने पर भी विचार किया गया.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मंदिर समर्थक संगठन इस तरह से तैयार कर रहे हैं,महोत्सव की गूंज संपूर्ण भारत में पहुंचे और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अयोध्या की ही तरह आनंद संपूर्ण देश के राम भक्त उठा सके. इसके लिए लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसके अंतर्गत देश के 5 लाख गांव और मोहल्लों में स्क्रीन के माध्यम से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रसारण दिखाया जाएगा. स्थिति स्पष्ट है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से 10 दिन पहले से ही राम संकीर्तन से संपूर्ण देश में राम में वातावरण सृजित हो जाएगा.
चंपत राय ने ये भी जानकारी दी कि, हिंदुस्तान के वातावरण में वैसा ही आनंद होगा, जैसा आनंद अयोध्या में रहेगा. दूसरी बात 5 अगस्त को भी दूरदर्शन ने सबको फ्री दिया था इस बार भी दूरदर्शन सबको फ्री ही टेलीकास्ट देगा. तो सब लोग चैनल लगाओ, टीवी लगाओ स्क्रीन लगाओ, जनता को दिखाओ, 500000 गांव और मोहल्लों में 500000 मंदिरों में जनता को कार्यक्रम दिखाया जाए. जितना भी कार्यक्रम में प्रसाद मिलेगा अपने- अपने गांव में प्रसाद बांटो, जो आए कार्यक्रम में उनको दो जो नहीं आए उनके घरों में जाकर के दो. ऐसा चिंतन चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी 130–135 करोड़ों का समाज है. ऐसे में दो-चार लाख लोग तो कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा ही सकते हैं.
जनवरी की सर्दियों में कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में राम भक्तों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि लॉ-एड आर्डर न बिगड़े, इसके लिए पूरे देश के राम भक्तों से यही अपील है कि, जो जहां है, अपने घर के पास के मंदिर में जाकर राम संकीर्तन करे और अयोध्या जैसा ही माहौल देश के हर कोने में बनाने की कोशिश करे. लाखों रुपए इकट्ठा करके खर्च करना ऐसी कोई योजना हम नहीं बनाएंगे और ना बताएंगे. इसीलिए केवल राम संकीर्तन की बात हम कह रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि राम संकीर्तन 24 घंटे का नहीं तो केवल 2 घंटे करो, 3 घंटे करो. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अपनी श्रद्धा के अनुसार सिख समाज पाठ और जैन समाज जैन परंपरा के अनुसार पूजा पाठ कर सकता है. इस तरह की अपील हम सिख और जैन समाज से भी करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…
1857 की क्रांति के समय रोटी से जुड़ा आंदोलन भी हुआ था, जिसने अंग्रेजों को…
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा है कि उनके देश में विभिन्न प्रकार…
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अभी भी क्रिकेट ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. हालांकि,…
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की…