देश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधि से खुश नहीं निर्मोही अखाड़ा? महंत दिनेंद्र दास ने किया खुलासा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है और इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन भी होगा, लेकिन मंदिर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कोई कार्यक्रम में निमंत्रण न मिलने से नाराज है तो कोई प्राण-प्रतिष्ठा की विधि को गलत बताकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जहां एक ओर रामानंद संप्रदाय के पीठाधीश्वर भी आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज दिखाई दे रहे हैं.

तो वहीं अब असंतुष्टों में निर्मोही अखाड़ा का नाम भी जुड़ गया है. तो वहीं अब रामलला की सेवा और पूजा-अर्चना की विधि विधान को लेकर निर्मोही अखाड़े के महंत ने नाराजगी जताई है. एक निजी समाचार पत्रिका से बात करते हुए निर्मोही अखाड़े की ओर से कहा जा रहा है कि, जिस समय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, अखाड़े की ओर से यह अनुरोध किया गया था कि मालिकाना हक मिले या नहीं लेकिन पूजा का अधिकार उसे भी मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः ग्वालियर से अयोध्या के लिए नई फ्लाइट शुरू, जानें शेड्यूल से लेकर किराए तक सब कुछ

तो वहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मंदिर के प्रबंधन के लिए जो ट्रस्ट जिम्मेदार होगा, वह चाहे तो निर्मोही अखाड़े को पूजा का अधिकार दे सकता है. तो वहीं 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर निर्मोही अखाड़े की ओर से बयान सामने आया है कि, अयोध्या में 22 जनवरी के उत्सव को लेकर उसे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन रामलला की पूजा-अर्चना की पद्धति से उनकी नाखुशी जरूर है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के साथ ही विकास की उड़ान भर रही है अयोध्या नगरी, 50 बड़े जाने-माने होटलों ने किया निवेश

नहीं है रामानन्दी परम्परा

मीडिया से बात करते हुए निर्मोही अखाड़े ने बयान जारी किया है कि, पूजा-अर्चना की जो पद्धति अपनायी गई है, वह विशुद्ध रामानंदी परंपरा न होकर मिली-जुली पद्धति है. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अखाड़े का कहना है कि, यह विधि उचित नहीं है. अखाड़े ने ये भी कहा कि, 500 वर्षों से अधिक समय से रामनंदी परंपरा से रामलला की पूजा होती आई है, लेकिन उसमें बदलाव किया गया है जिसको लेकर वह प्रसन्न नहीं है.

अलग होता है तिलक

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निर्मोही अखाड़े के महंत और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने बयान दिया और कहा है कि, रामनंदी परंपरा में तिलक और मंदिर में बनाए जाने वाले चिन्ह बिल्कुल अलग तरह के होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, निर्मोही अखाड़ा चाहता है सदियों से पूजा की जो परंपरा चलती आ रही है, वही आगे भी जारी रहे, लेकिन ट्रस्ट हमारी बात नहीं मान रहा है.

22 जनवरी को जाएंगे

इसी के साथ ही निर्मोही अखाड़े के महंत ने कहा कि हम 22 तारीख के समारोह में शामिल जरूर होंगे, लेकिन हमारे मन में यह एक कसक जरूर है. उन्होंने कहा कि, इस तकलीफ को हम सबके साथ साझा करना चाहते हैं. मालूम हो कि, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी और राम मंदिर के कपाट का उद्घाटन भी होगा. इसके बाद 23 जनवरी से राम भक्तों के लिए मंदिर के पट हमेशा के लिए खोल दिए जाएंगे.

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

22 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago