संसद में शीतकालीन का सत्र चल रहा है. आज (13 दिसंबर) सत्र की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सदन में कार्यवाही के बीच अचानक एक अनजान शख्स अंदर घुस गया. जिसे आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार, जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है. दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर आए थे. दोनों मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर अंदर पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि सदन में दर्शक दीर्घा से दो युवक सदन में कूद गए. उन्होंने कूदने से पहले कुछ फेंका. जिसमें से गैस निकल रही थी. उन्हें वहां पर मौजूद सांसदों ने पकड़कर सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया. जिसके बाद दोनों को सदन से बाहर निकाला गया. फिलहाल सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आज संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी है.
इसके अलावा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे दो प्रदर्शनकारियों, जिसमें एक महिला भी शामिल है, को हिरासत में लिया है. इनके हाथ में धुआं छोड़ने वाली सामग्री थी, जिससे धुआं निकल रहा था.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है.”
वहीं लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था. जो भी लोग यहां आते हैं- चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”
-भारत एक्सप्रेस
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…