Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है. सीएम नीतीश कुमार और गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए इस बार तख्ता पलट आसान नहीं होने वाला है.
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने यह बयान आरजेडी विधायकों के साथ हुई बैठक में दिया. खबर है कि अगर जेडीयू गठबंधन तोड़ती है तो तेजस्वी यादव आज 1 बजे सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. फिलहाल राजद हम के चार विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीयू के अलग होने के बाद भी महागठबंधन में 114 विधायक बचेंगे. आरजेडी जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम का ऑफर दिया है. उधर जदयू के कुछ विधायक भी आरजेडी के संपर्क में हैं ऐसे दावा किया जा रहा है.
आज भाजपा, जेडीयू और आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. राजद के विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर होगी। वहीं भाजपा की विधायक दल की बैठक पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में होगी. वहीं जेडीयू की विधायक दल की बैठक सीएम आवास पर होगी.
अगर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर अलग होते हैं तो विधानसभा में तेजस्वी यादव प्रदेश में सबसे बड़ा दल होने के नाते राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. महागठबंधन के पास जेडीयू के अलग होने की स्थिति में 114 विधायकों का समर्थन है. वहीं अगर एआईएमआई के एक और हम के 4 विधायकों को समर्थन अगर उन्हें हासिल होता है तो यह आंकड़ा 119 पहुंच सकता है. फिर भी सरकार बनाने के लिए कम से कम 122 विधायकों के समर्थन की दरकार होगी.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी के नाम की स्लिप हटाई और… राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का Video वायरल
जनवरी माह में संगमनगरी में महांकुभ की अलग दुनिया बसने जा रही है. सनातनियों के…
अदाणी ग्रुप ने "हम करके दिखाते हैं" के अपने कैंपेन को एक नए रूप में…
Year Ender 2024: इस साल कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने कम बजट के बावजूद…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है…
ऑस्ट्रिया में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके…
Wearing Socks While Sleeping: कई बार लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि…