MLC Election 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. बीजेपी की ओर से जारी की गई इस सीट पर डॉ. प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रदीप वर्मा पार्टी के महासचिव हैं. वहीं बिहार की 11 MLC सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जिन चेहरों को उतारा है, उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है, वहीं बीजेपी ने इस बार शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं दिया है.
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए 7 सीटों पर होने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल को भी टिकट दिया गया है. मोहित शामली जिले के रहने वाले हैं और पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा जिन नामों की घोषणा की गई है उनमें, विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल है.
इस लिस्ट में तीन नाम ऐसे हैं, जिन्हें दोबारा से मौका दिया गया है, जबकि मोहसिन रज़ा, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, अशोक धवन को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. जिन्हें दोबारा मौका दिया गया है, उनमें- विजय बहादुर पाठक, महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया का नाम शामिल है. 11 मार्च को यूपी विधान परिषद चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है. इन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी. इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी, जो 23 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…