Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत दिखाई दे रही है. हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये दिल को कंपा देने वाला हादसा कैद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. इसके अलावा हादसे में बस सवार अन्य 10 लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
शुक्रवार की दोपहर में हाईवे-91 पर उस वक्त हादसा हुआ, जब साहिबाबाद डिपो से बस बदायूं से यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि, जैसे ही रोडवेज बस कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अडौली तिराहे के पास पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. इस पर चार की मौत हो गई. घटना के बाद ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक नागालैंड नम्बर का बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना राहगीरो ने दी. इस पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘झटपट पोर्टल’ से अब घर बैठे मिलेगा बिजली कनेक्शन, उर्जा मंत्री खुद कर रहे हैं निगरानी
इस हादसे में 28 वर्षीय ब्रजबाला, जो कि अलीगढ़ के गांव सिमथला थाना अतरौली की निवासी हैं और उनकी 60 वर्षीय मां की मौत हो गई. वह ननिया गांव खरिकवारी डिबाई की रहने वाली हैं. तो वहीं ब्रजबाला की पांच साल की बेटी दीपिका बुरी तरह से घायल हो गई है. जानकारी के मुताबिक ब्रजबाला के पति बादशाह दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं और ब्रजबाला अपनी मां के साथ उनके पास ही जा रही थी, रास्ते में ये हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई. इसी के साथ इलाज के दौरान धर्मवीर और सौरभ जो कि बक्सर मंगरिया थाना सहसवान बदायूं के निवासी हैं, उनकी भी मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एएसपी अनुकृति शर्मा ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिलजवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे का दृश्य जहां एक ओर सीसीटीवी में कैद हुआ और लोगों को जानकारी हुई तो वहीं घायलों ने जानकारी दी कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई थी. टक्कर पिछले हिस्से में लगी थी, इसीलिए उसी हिस्से में बैठे चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य 10 यात्री घायल हो गए हैं.
घायलों में राहुल गौतम (25 वर्ष), निवासी करालियास थाना मुसाधन बदायूं, अभिषेक (15), निवासी गांव बहगवा बदायूं, दीपिका (5 वर्ष) नवासी गांव खरिकवारी थाना डिबाई, वीरेंद्र कुमार (29) निवासी अतरौली अलीगढ़, तेजपाल (30 वर्ष), निवासी संभल, पिंटू (19 वर्ष) निवासी बदायूं, राजेश कुमार (28), निवासी संभल,सर्वेश कुमार (23) निवासी बदायूं, राजकुमार (10 वर्ष) निवासी संभल, दीपक (10 वर्ष) निवासी धीमरापुरा थाना गुन्नौर जिला संभल.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…