देश

ByPoll Results: घोसी में सपा की बड़ी जीत, नहीं चला बीजेपी का जादू, जानें 7 सीटों पर उपचुनावों में किसने कहां बाजी मारी

By Poll Results: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. सुबह से चल रही मतगणना में सभी सीटों के परिणाम आ चुके हैं. त्रिपुरा की दोनों सीटों और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं केरल में एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. पं. बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार दिखा और धुपगुड़ी सीट पर पर उसके उम्मीदवार की जीत हुई. वहीं झारखंड की डुमरी सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई. यूपी की घोसी सीट पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें थीं. मुकाबला सपा से भाजपा में गए दारा सिंह चौहान और सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बीच था.

घोसी में शुरुआती चरण से ही सपा को बढ़त

यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट सपा से विधायक दारा सिंह के पार्टी छोड़ भाजपा में चले आने की वजह से खाली हुई थी. इसके बाद यहां से होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया तो बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को. सुबह से चली आ रही 33 चरणों की वोटों की गिनती में सपा का ही बोलबाला दिखा. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और बीजेपी के दारा सिंह चौहान के बीच अंतिम चरण तक जीत का अंतर काफी बढ़ चुका था और सुधाकर सिंह ने वोटों से घोसी विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज की.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं चुनाव के नतीजे पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने एक वीडियो सॉंन्ग शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘घोसी की जनता ने भाजपा को ‘पचास हजारी पछाड़’ दी है. ये भाजपा की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी है.’ वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएं!’

इसे भी पढ़ें: Ghosi By Poll Result: “ओम प्रकाश राजभर से हमेशा कहता हूं कि ज्यादा मत बोलो” घोसी में हार के बाद संजय निषाद ने दे डाली NDA के अपने सहयोगी को ये नसीहत…

प्रमाण हो गया है कि EVM सही है- ओम प्रकाश राजभर

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि ‘घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है.’

भाजपा हारी और INDIA पार्टी की जीत पर ममता खुश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धुपगुड़ी सीट पर पार्टी की जीत के बाद कहा है कि उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह भाजपा की सीट थी और हमने चुनाव जीता. मैं धुपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं.

Rohit Rai

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

12 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

36 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

41 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

1 hour ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

2 hours ago