PM E-Bus Seva: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए ‘पीएम-ई-बस सेवा’ को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत देश के 169 शहरों में 10,000 ई-बसें तैनात की जाएंगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है. इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.”
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 3 लाख या उससे अधिक आवादी वाले शहरों में इलेक्ट्रीक बसें चलाने जा रही है. इसके लिए सरकार ने करीब 57,613 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है. इस योजना के तहत पहाड़ी राज्यों में भी ई-बसें चलाई जाएंगी. वहीं उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवाएं नहीं है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ केंद्र सरकार देगी. इस योजना के तहत, 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन शुरू किया जाएगा.” सारी बसें पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी.
बता दें कि इसके साथ ही विश्वकर्मा योजना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पारंपरिक कौशल में लगे लोगों को मदद मिलेगी. इस योजना के तहत कारीगरों को 2 लाख रुपये तक का रियायती ऋण मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…