PM E-Bus Seva: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए ‘पीएम-ई-बस सेवा’ को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत देश के 169 शहरों में 10,000 ई-बसें तैनात की जाएंगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है. इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.”
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 3 लाख या उससे अधिक आवादी वाले शहरों में इलेक्ट्रीक बसें चलाने जा रही है. इसके लिए सरकार ने करीब 57,613 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है. इस योजना के तहत पहाड़ी राज्यों में भी ई-बसें चलाई जाएंगी. वहीं उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवाएं नहीं है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ केंद्र सरकार देगी. इस योजना के तहत, 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन शुरू किया जाएगा.” सारी बसें पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी.
बता दें कि इसके साथ ही विश्वकर्मा योजना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पारंपरिक कौशल में लगे लोगों को मदद मिलेगी. इस योजना के तहत कारीगरों को 2 लाख रुपये तक का रियायती ऋण मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…