देश

Chitrakoot Jail: विधायक अब्बास अंसारी से जेल में मिलने गई पत्नी गिरफ्तार, जेल अधीक्षक और जेलर समेत 8 पुलिसकर्मी नपे

Chitrakoot Jail. चित्रकूट की जेल में शनिवार सुबह अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निसबत की गिरफ्तारी के बाद जेल अधीक्षक, जेलर समेत 8 लोगों पर गाज गिर गई है. इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में पाया गया है कि निसबत को डिप्टी जेलर के कमरे में अब्बास अंसारी से मुलाकात कराई जा रही थी और इस दौरान निसबत के पर्स में दो मोबाइल फोन के साथ ही कुछ आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामान भी था. इसी के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

शनिवार सुबह 11 बजे जेल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापा मारा तो निसबत को डिप्टी जेलर के कमरे में अपने विधायक पति और जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से मुलाकात करते पाया. इस दौरान उसके पर्स को चेक किया गया तो, उसमें दो मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान पाया गया, जो कि जेल में ले जाना प्रतिबंधित है. मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी मिली कि जेल प्रशासन से सांठ-गांठ कर नियम विरुद्ध तरीके से निसबत की मुलाकात पति से कराई गई. इसके बाद निसबत को गिरफ्तार कर लिया गया और पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल प्रयागराज शैलेंद्र कुमार को सौंप दी गई थी. दोपहर के बाद ही जांच रिपोर्ट सामने आ गई और जेल अधीक्षक व जेलर समेत 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-  Chitrakoot: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू गिरफ्तार, जेल में बंद विधायक पति अब्बास अंसारी से पहुंची थी मिलने, पर्स में मिले आपत्तिजनक सामान

अब्बास अंसारी को शिफ्ट करने की सिफारिश

इसी के साथ जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. इसी के साथ अब्बास अंसारी को दूसरे जेल ट्रांसफर करने की सिफारिश भी की गई है. अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. वहीं उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को चित्रकूट का नया डिप्टी जेलर बनाया गया. इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर सस्पेंड, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पियूष पांडे और 5 बंदी रक्षक सस्पेंड किए गए हैं.

-भारत एक्स्प्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

10 साल में दोगुना हुआ निवेश, गोल्ड रिजर्व, निर्यात और टैक्स कलेक्शन- डॉ. राजेश्वर सिंह

जनता का आह्वान करते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आपकी बनाई…

19 mins ago

HC ने जामिया से IAS कोचिंग अकादमी में OBC, EWS को प्रवेश देने की जनहित याचिका को प्रतिनिधित्व के रूप में मानने को कहा

याचिकाकर्ता ने कहा था कि आरसीए सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए एक मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया न्यूजक्लिक के HR प्रमुख अमित चक्रवर्ती को यूएपीए मामले में सरकारी गवाह बनने के बाद रिहा करने का आदेश

न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया…

1 hour ago

वक्फ ट्रिब्यूनल के पुनर्गठन को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि वक्फ ट्रिब्यूनल ने आखिरी बार…

2 hours ago