Categories: देश

सीएम योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा, भेड़िया प्रभावित गांव पहुंच करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात

CM Yogi Bahraich Visit: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचेंगे. वो उन गांवों का दौरा करेंगे जहां आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनका पीड़ित परिवारों से मिलने का भी प्रोग्राम है. सीएम योगी रविवार की शाम 3 बजे बहराइच जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और अपने 50 मिनट यहां रहेंगे। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद अधिकारियों से वार्ता कर आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में आ रही अड़चनों की समीक्षा करें.

मारे गए और घायल लोगों के परिजनों से करेंगे बात

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच आकर भेड़ियों के आतंक से मारे गए और घायल लोगों के परिजनों से बात करेंगे. इसके साथ इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. इस कार्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर रहेगा कि वन विभाग, पुलिस और प्रशासन भेड़ियों को पकड़ने के लिए आगे क्या कदम उठा रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम के दौरे के बाद जो भी आगे के निर्देश मिलेेंगे, उसे लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बहराइच जिले में पिछले दो महीनों से भेड़ियों ने आंतक मचा रखा है. जिले में सबसे पहले भेड़ियों ने एक बच्ची को अपना निशाना बनाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया था.

सीएम योगी ने कहा था कि, हर हाल में भेड़िये को पकड़ा जाए. आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं. पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें. लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं. जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए.

आईएएनएस

Recent Posts

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी है. दोनों…

15 mins ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

36 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने DRI को सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत दी जाने वाले शक्तियों के मामले में सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा फैसला

वर्ष 1977 के बाद से सीमा शुल्क विभाग और डीआरआई दोनों वित्त मंत्रालय का हिस्सा…

37 mins ago

आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू जिस घी में बने, उसमें पशुओं की चर्बी होने का दावा

एक लैब रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि वाईएसआरसीपी के सत्ता में रहने के दौरान…

52 mins ago

1951 से 1967 तक देश में एक साथ होते थे लोकसभा और विधानसभा चुनाव, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के आने से क्या होगा लाभ?

भारत की आजादी के चार साल बाद यानि 1951-52 में पहली बार देश में लोकसभा…

2 hours ago