देश

संसद में राहुल गांधी बोले— ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं…वे हिंसा करते हैं’, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने टोका

Parliament Session Today: संसद सत्र के दौरान आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बोलते हुए कुछ ऐसा कहा कि अब सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के समर्थकों में संग्राम छिड़ गया है. संसद में राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं’, इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें बोलीं.

हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत: शाह

राहुल का बयान सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें संसद में ही टोका. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई. कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए गृह मंत्री बोले, “विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. शायद वे नहीं जानते कि इस देश में करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”

गृह मंत्री ने 3 नए कानूनों के बारे में समझाया

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में पारित किए गए 3 नए कानूनों के बारे में भी बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आजादी के करीब 77 साल बाद हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से ‘स्वदेशी’ हो रही है. यह भारतीय लोकाचार पर कार्य करेगा. 75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया और आज से जब ये कानून लागू हुए हैं तो अंग्रेज के कानून निरस्त होकर और भारतीय संसद में बने कानूनों को व्यवहार में लाया जा रहा है.”

केंद्रीय गृह मंत्री आगे बोले— “भाइयों-बहनों देश में अब आपराधिक कानूनों में ‘दंड’ की जगह अब ‘न्याय’ शब्द इस्तेमाल होगा. देरी के बजाय स्पीडी ट्रायल और त्वरित न्याय मिलेगा. पहले, केवल पुलिस के अधिकारों की रक्षा की जाती थी, लेकिन अब, पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी.’ मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि ये तीनों कानून के लागू होने के बाद सबसे आधुनिक न्याय प्रणाली का सृजन करेगी.”

यह भी पढ़िए: नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, जानें किस पर क्या लगा है आरोप? आज से लागू हैं तीनो लॉ, ये हुए बड़े बदलाव

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ के 9 साल हुए पूरे, भुवन बाम ने फैंस को दिया ये सरप्राइज

Youtuber Bhuvan Bam: आज भुवन बाम के यूट्यूब चैनल को 9 साल पूरे हो गए…

30 mins ago

Hathras Stampede: शराब और शबाब का बेहद शौकीन है हाथरस हादसे वाला बाबा… गांव के एक चश्मदीद का बड़ा दावा

एजेंटों को पैसे देकर ये कहलवाता था कि उनको बाबा की ऊंगली पर चक्र दिख…

1 hour ago

हिंदू वाले बयान पर कांग्रेस में फूट…पार्टी के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी को दी ये नसीहत

Rahul Gandhi Hindu Statement: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा है कि केवल और केवल जनता…

2 hours ago

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया और के कविता को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, फिर बढी न्यायिक हिरासत

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता…

2 hours ago