देश

UP Politics: लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, भारत जोड़ो यात्रा-2 का इस महीने से हो सकता है आगाज, वेस्ट यूपी पर रहेगा फोकस

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 में अपना दमखम दिखाने के लिए कांग्रेस मास्टर प्लान तैयार करने में जुटी है. इसके लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 का सहारा लेने का प्लान बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने कर्नाटक नें भारत जोड़ो यात्रा को मिली भारी सफलता के बाद अब इसे पूरे यूपी में आजमाने को लेकर प्लान कर रही है. हालांकि इसको लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि सितम्बर माह के बाद से यूपी में भारत जोड़ो यात्रा-2 का आगाज हो सकता है.

इस सम्बंध में कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में पूरे यूपी को कवर करना सम्भव नहीं था. इसलिए अब भारत जोड़ो यात्रा-2 का प्लान बनाया जा रहा है, जो कि सितम्बर के बाद से इसे शुरू करने की योजना है. अंशू कहते हैं कि हालांकि इस सम्बंध में अभी कोई आधिकारिक बयान वह नहीं दे सकते, क्योंकि 2- सितम्बर के बाद ही इस कार्यक्रम को लेकर कोई रूपरेखा बनेगी और इस सम्बंध में अभी कोई खास जानकारी नहीं है. कांग्रेस पश्चिमी यूपी पर इस बार अधिक फोकस रखे है, इसलिए इस दूसरे चरण की यात्रा का प्लान दिग्विजय सिंह की तरफ से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन सरकार में ऑल इज वेल नहीं! CM नीतीश ने आरजेडी मंत्री का बदला फैसला, रद्द किया 450 से अधिक अधिकारियों का तबादला

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्षी मोर्चा इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का प्रमुख चेहरा होने के नाते राहुल गांधी पर बड़ी जिम्मेदारी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो वह भारत जोड़ों यात्रा-2 जल्द शुरू कर सकते हैं. इसके लिए तीन तारीख में से एक पर फाइनल मोहर लगने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में यूपी के सभी जिलों में यात्रा नहीं पहुंच सकी थी और जनता भी यात्रा से नहीं जुड़ सकी थी. वहीं सभी दलों की तरह कांग्रेस भी वेस्ट यूपी पर ज्यादा फोकस रख रही है. ताकि बेल्ट में यूपी की 24 से ज्यादा लोकसभा सीटों को साधा जा सके. इस सम्बंध में अगर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी की मानें तो उनका कहना है कि, यात्रा का रूट और तारीख जल्द फाइनल हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, यूपी को साधने के लिए स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), 12 सितंबर और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से राहुल गांधी यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर सकते हैं. हालांकि खबर ये भी सामने आ रही है कि, चुनाव में कम वक्त होने के कारण राहुल गांधी 15 अगस्त से ही यात्रा निकालने पर विचार कर रहे हैं. खबर ये भी है कि यात्रा वैसे तो गुजरात के पोरबंदर (महात्मा गांधी के जन्मस्थल) से शुरू होगी, जिसका समापन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होना प्रस्तावित है.

सूत्रों का ये भी कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई को देखते हुए जो राजनीतिक समीकरण बदले हैं और जो एकता की बात विपक्षी दल कर रहे हैं, उसके लिए राहुल गांधी अपनी इस यात्रा से एकजुटता का संदेश देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को भी अपना साथी बना सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू, खरीदारी के लिए कतार में लगे ग्राहक

आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट…

8 mins ago

ठेके पर शराब खरीदते वक्त ठगे गए DM साहब! लिया ये कड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

District Magistrate Bought Liquor: डीएम साहब बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्टाफ के खुद…

41 mins ago

मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

बजरंग बागड़ा ने मंदिरों की संपत्ति के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसके…

59 mins ago

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

2 hours ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

2 hours ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

2 hours ago