देश

पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का ये 75वां साल पूरे देश के लिए एक असीम गौरव का दिवस है. मैं आज भारत के संविधान को, संविधान सभा के सभी सदस्यों को आदरपूर्वक नमन करता हूं.

संविधान दिवस पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर रहे हैं, तब ये भी नहीं भूल सकते कि आज के ही दिन मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है. इस हमले में जिन व्यक्तियों का निधन हुआ, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं. मैं देश का यह संकल्प भी दोहराता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

संविधान निर्माता जानते थे भारत की आकांक्षाएं- PM मोदी

पीएम ने आगे कहा कि हमारे संविधान निर्माता ये जानते थे कि भारत की आकांक्षाएं, भारत के सपने समय के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे. वो जानते थे कि आजाद भारत की और भारत के नागरिकों की जरूरतें बदलेंगी, चुनौतियां बदलेंगी. इसलिए उन्होंने हमारे संविधान को महज कानून की एक किताब बनाकर नहीं छोड़ा, बल्कि इसको एक जीवंत, निरंतर प्रवाहमान धारा बनाया.

परिवर्तन के दौर से गुजर रहा भारत- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश की हर अपेक्षा और जरूरत पर खरा उतरा है. संविधान की ताकत के कारण ही आज बाबा साहेब का संविधान जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह लागू हो पाया है. पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया. आज भारत परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है और भारत का संविधान हमें रास्ता दिखा रहा है. यह हमारे लिए एक मार्गदर्शक बन गया है.

उन्होंने कहा कि भारतीयों को त्वरित न्याय मिले, इसके लिए नई न्याय संहिता लागू की गई है. दंड आधारित व्यवस्था अब न्याय आधारित व्यवस्था में बदल चुकी है.

पिछले 10 वर्षों में हुआ काफी विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में 53 करोड़ से ज्यादा ऐसे भारतीयों का बैंक खाता खुला है, जो बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाते थे. पिछले 10 वर्षों में, 4 करोड़ ऐसे भारतीयों को पक्का घर मिले हैं, जो कई कई पीढ़ियों से बेघर थे. पिछले 10 वर्षों में, 10 करोड़ से ज्यादा ऐसी महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, जो वर्षों से अपने घर में गैस पहुंचने का इंतजार कर रही थीं. आज देश का बहुत ज्यादा जोर देश के नागरिकों को ईज ऑफ लिविंग पर है. एक समय था जब पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन को बैंक में जाकर साबित करना होता था कि वो जीवित हैं. आज सीनियर सिटीजन को घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा मिल रही है. इस सुविधा का लाभ करीब डेढ़ करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिल चुका है.


ये भी पढ़ें- रतन टाटा के लिए सबसे खुशी का पल क्या था, किस घटना ने झकझोरा, जानिए कैसे बदला जिंदगी को देखने का नजरिया


उन्होंने कहा कि आज भारत वो देश है, जो हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का सुविधा देता है. आज भारत वो देश है, जो 70 साल के अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को फ्री हेल्थ केयर की सुविधा देता है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी

परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित…

2 mins ago

IPL Auction में वैभव सूर्यवंशी की नीलामी पर बोले RJD नेता ने कहा- आईपीएल में खेलना बिहार के लिए गर्व की बात

समस्तीपुर विधायक और आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी…

2 mins ago

मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की, कहा- चलाएंगे देशव्यापी अभियान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित…

20 mins ago

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता पर सुनवाई, केंद्र का फैसला 19 दिसंबर को

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार ने…

29 mins ago

भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान एवं अधिकारों का संरक्षक है: राजेश्वर सिंह

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा विधायक…

42 mins ago

झारखंड हाईकोर्ट ने पशु चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने का दिया आदेश, कहा- 16 सप्ताह के अंदर हो आदेश का पालन

अदालत ने यह फैसला झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार…

1 hour ago