देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार (12 दिसंबर) देर शाम अपनी पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को और बादली विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को टिकट दिया गया है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित का मुकाबला आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हो सकता है. यह उनकी पारंपरिक सीट रही है जहां से साल 2013 से वह तीन बार लड़े हैं और हर बार जीते हैं. हालांकि आप ने अब तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

अवध ओझा बनाम अनिल चौधरी

बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को टिकट दिया है. इसके अलावा पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा.

इनके अलावा नरेला से अरुणा कुमारी, बुरारी से मंगेश त्यागी और आदर्श नगर से शिवानी सिंघल को मैदान में उतारा गया है. सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन और वजीरपुर से रागिनी नायक को उम्मीदवार बनाया गया है.

बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ

सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और तिलक नगर से पी.एस. बावा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेंहदी चुनाव लड़ेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में हुए थे, जिनमें 8 फरवरी को मतदान हुआ था और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. इस चुनाव में आप ने विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें: JNU में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, चले पत्थर


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Bharat Express का मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ आज, CM पुष्कर सिंह धामी समेत शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां

देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से एक मेगा…

14 mins ago

D Gukesh अब सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन, AICF प्रेसिडेंट डॉ. संजय कपूर से जानिए कैसे पूरा हुआ भारतीयों का सपना

डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने…

2 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न किए जाने पर जताई चिंता

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जवाब देने का एक और मौका दिया है,…

2 hours ago

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, CAG की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखने के लिए LG को भेजा

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के स्थाई वकील ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस…

3 hours ago

भारत के 95 प्रतिशत गांव 4G नेटवर्क से जुड़े: केंद्र

सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में 97% गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें…

3 hours ago

Haryana-Maharashtra वाली BJP की प्लानिंग पर Delhi के लिए काम कर रहे Arvind Kejriwal

Video: दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर कोई…

3 hours ago