लीगल

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक सदस्य एवं वकील शांतनु सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर भाजपा (BJP) नेता और आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जस्टिस जसमीत सिंह ने मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च 2025 तय की है.

याचिका में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को किसी बात के लिए दोषी मानता है, तो उसे मानहानि का मामला नहीं माना जाएगा. सेल पश्चिम बंगाल चैप्टर के सह-प्रभारी मालवीय का मामला पटियाला हाउस अदालत में लंबित है. याची ने अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी 31 जुलाई को समन को  रद्द करने का आग्रह किया है.

शांतनु सिन्हा बिना शर्त माफी मांगे

RSS सदस्य द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया गया था, जिसे उन्होंने अपमानजनक और मानहानिकारक बताया. अमित मालवीय ने 8 जून को एक कानूनी नोटिस जारी किया, जिसमें शांतनु सिन्हा को सार्वजनिक पोस्ट वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा गया था.

शांतनु सिन्हा ने 16 जून ने यह स्पष्ट किया कि वह अपने पोस्ट के माध्यम से अमित मालवीय या उनकी प्रतिष्ठा को निशाना नहीं बनाना चाहते थे और केवल उन्हें जागरूक करना चाहता था कि वे हनी ट्रैप की ओर न आकर्षित हों. इसके बाद अमित मालवीय ने शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि शुरू करने के लिए 28 जुलाई को शिकायत दर्ज की.


ये भी पढ़ें: जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा


शांतनु ने तर्क दिया कि बिना शर्त माफी दिए जाने के बाद भी अमित मालवीय ने उक्त शिकायत दर्ज की थी. कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की आवश्यकता है और शांतनु को आदेश की तारीख से एक सप्ताह के भीतर कदम उठाने के लिए अमित मालवीय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

5 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

7 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

8 hours ago