देश

दिल्ली जेल उगाही मामला: तीस हजारी कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई को दी अनुमति

दिल्ली के जेलों में जबरन उगाही के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई को अनुमति दे दी है. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और संदीप गोयल के खिलाफ बयान दर्ज करने की इजाजत दी है. इससे पहले भी सीबीआई ने सुकेश चंद्रशेखर का बयान मंडोली जेल में दर्ज किया था. सीबीआई ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत पर तिहाड़ जेल और दिल्ली के अन्य जेलों से संचालित जबरन वसूली के मामले में शिकायत दर्ज किया था.

सीबीआई ने यह 16 अप्रैल को शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच दर्ज किया था. सुकेश चंद्रशेखर के मुताबिक तिहाड़ जेल और दिल्ली के अन्य जेलों में उगाही का रैकेट चलाया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी दरवाजा खटखटाया था. उसने अपनी याचिका में सीबीआई को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. इस मामले में सीबीआई ने हाई कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल किया था.

सुकेश ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की अनुमति दी थी. फरवरी में ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके अलावा उपराज्यपाल ने पूर्व डीजी संदीप गोयल, तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भी सीबीआई जांच की अनुमति दी थी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, 25 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई


-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

17 minutes ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

51 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

55 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

3 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

4 hours ago