देश

दिल्ली शराब नीति मामला: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए, 4 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi liquor policy case) में भ्रष्टाचार के तहत कथित आरोपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. इसके अलावे BRS नेता के कविता, विजय नायर और अन्य भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए है. कोर्ट सीबीआई के मामले में 4 अक्टूबर को अगली सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने केजरीवाल को जमानत देते समय कहा था कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह पिंजरे से बाहर तोता है. उन्होंने कहा था कि सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी केवल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को दी गई जमानत को विफल करने के लिए थी. उन्होंने यह भी कहा था कि सीबीआई ने 22 महीने तक केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया और ईडी मामले में उनकी रिहाई के ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के समय पर गंभीर सवाल उठाते हुए केंद्रीय एजेंसी द्वारा देर से की गई गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने अनुचित ठहराया था. बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में अब तक अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, के कविता और विजय नायर सहित लगभग सभी को जमानत मिल चुकी है. विजय नायर को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनुच्छेद 21 के तहत स्वतंत्रता का अधिकार पवित्र है और इसका सम्मान उन मामलों में भी किया जाना चाहिए जहां कड़े प्रावधान लागू किये गए हैं.

कोर्ट ने यह भी कहा था कि याचिकाकर्ता 23 महीने से हिरासत में भी है और उसे विचाराधीन कैदी के रूप में रखा गया है. कोर्ट ने कहा था कि बिना मुकदमा शुरू किए यह सजा का तरीका नहीं हो सकता है. वहीं दिल्ली के उप पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के 17 महीने बाद जमानत मिली थी. जबकि कोर्ट ने कविता को जमानत देते हुए कहा था कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है. ट्रायल के जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है. के कविता 5 महीने से जेल में बंद है. महिला होने के नाते उन्हें पीएमएलए के सेक्शन 45 के तहत जमानत मिलनी चाहिए. कोर्ट ने कहा था अंदर ट्रायल कस्टडी को सजा में नही बदलना चाहिए.


ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी की कार्यशैली पर पूछे पांच सवाल


-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

3 minutes ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

8 minutes ago

Jharkhand: ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर नहीं लगेगी रोक, याचिका खारिज होने पर हेमंत सोरेन ने कहा- तानाशाह हार गया

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर…

8 minutes ago

Manipur में जारी हिंसा के बीच 6 पुलिस थाना क्षेत्रों में फिर से लगाया गया AFSPA

मणिपुर को 1980 से ही AFSPA के तहत ‘अशांत क्षेत्र’ का दर्जा प्राप्त है और…

42 minutes ago

दुनिया ने दिया सम्मान: PM मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक रिकॉर्ड 14 देश सम्मानित कर चुके हैं. इन सर्वोच्च…

46 minutes ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम: सभी गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से प्रदूषण को रोकने के…

54 minutes ago