देश

Liquor Policy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद चनप्रीत सिंह की जमानत याचिका पर ED को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Liquor Policy Case: दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद चनप्रीत सिंह की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. निचली अदालत ने हाल ही में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. न्यायमूर्ति अमित शर्मा ने मामले की 2 जुलाई को सुनवाई करेगी. चनप्रीत को दिल्ली आबकारी नीति से उत्पन्न अपराध की आय के हस्तांतरण और उपयोग में शामिल एक प्रमुख व्यक्ति बताया जाता है.

याचिकाकर्ता में कानूनी प्रक्रिया से बचने की प्रवृत्ति नहीं

चनप्रीत के अधिवक्ता ने कहा याचिकाकर्ता में कानून की प्रक्रिया से बचने की प्रवृत्ति नहीं है, याचिकाकर्ता जांच की पूरी अवधि के दौरान उपलब्ध रहा है और याचिकाकर्ता ने हरसंभव तरीके से सहयोग किया है. हालांकि, ईडी ने कानून के विपरीत आरोपी या याचिकाकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा याचिकाकर्ता की जांच पूरी हो चुकी है इसके अलावा ईडी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अंतिम अभियोजन शिकायत 3 जुलाई, 2024 को या उससे पहले दायर की जाएगी.

याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी जांच एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए बयानों पर आधारित है और ऐसा कोई विश्वसनीय सबूत या गवाह नहीं है, जिसके आधार पर याचिकाकर्ता या आरोपी का प्रथम दृष्टया अपराध भी स्थापित किया जा सके. उन्होंने कहा जिन गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं वे खुद संदिग्ध हैं क्योंकि वे निश्चित रूप से हवाला ऑपरेटर हैं, जिनके बयान खुद अविश्वसनीय हैं.

ED से पहले CBI ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली उच्च न्यायालय को यह भी बताया गया कि आवेदक को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले, 15 मई, 2023 को सीबीआई द्वारा पूर्व अपराध में गिरफ्तार किया गया था हालांकि उसे ट्रायल कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा 22 जुलाई 2023 को नियमित रूप से रिहा कर दिया गया था.

ईडी के अनुसार चनप्रीत सिंह आप के गोवा चुनाव अभियान के लिए मई-जून 2021 से मार्च 2022 तक एक फ्रीलांस कार्यकर्ता के रूप में आप में शामिल हुए. उन्हें आम आदमी पार्टी से सीधे वेतन भी मिलता था. उन्हें मेसर्स विजस्पक कम्युनिकेशंस से भी वेतन मिला है, जिसे दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग ने जनसंपर्क कार्य के लिए नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: विभव कुमार की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने Delhi Police से मांगा जवाब

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago