दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में महिलाओं के आरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिएशन से अगले हफ्ते तक समाधान निकालने को कहा है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि अगर बार की ओर से कुछ सराहनीय कदम आते हैं तो इससे मदद मिलेगी.
कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि चुनाव पर रोक नही लगाई गई है. मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील संजय जैन ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने माना है कि DHCBA चुनाव और दिल्ली में सभी ट्रिब्यूनल एसोसिएशन आदि के चुनाव एक ही दिन होने चाहिए. वही वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने कहा कि कोई भी बार में महिला सदस्यों का विरोध नही कर रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल चुनाव टालने के साधन के रूप में नही किया जाना चाहिए.
हंसारिया ने यह भी कहा कि दिल्ली के बार निकायों में महिला वकीलों के लिए आरक्षण की मांग वाली याचिकाओं का उल्लेख किया है. कोर्ट 19 दिसंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. यह याचिका वकील शोभा गुप्ता ने दायर की थी. याचिका में दिल्ली की बार एसोसिएशन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया है कि बार एसोसिएशंस में महिलाओं की कम भागीदारी से उनके अधिकार प्रभावित होते है.
शोभा गुप्ता ने इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई टाले जाने के बाद शोभा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का आदेश दिया था.
याचिका में यह भी कहा गया है कि 1962 से अब तक DHCBA में एक भी महिला अध्यक्ष या सचिव नही रही है. इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अपनी कार्यकारी समिति की 1/3 सीटे और एक पदाधिकारी पद महिलाओं के लिए आरक्षित करता है, जिसमें 2024-25 के चुनावों में कोषाध्यक्ष का पद भी महिलाओं के लिए आरक्षित है.
-भारत एक्सप्रेस
Reddit पर अपलोड किए गए एक वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल से एक…
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का मुख्यमंत्री…
49 साल की मनप्रीत कौर पिछले 13 सालों से कैंसर से जूझ रही थी, उन्हें…
भारत सरकार ने आयुष वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की, जो विदेशी नागरिकों को…
रियल एस्टेट कंसल्टेंट सीबीआरई साउथ एशिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के तेजी से…
धर्मग्रन्थ गीता की उत्पत्ति आज से 5000 साल पहले हुई थी, जब भगवान श्रीकृष्ण ने…