देश

UP Politics: “खरमास में बांट रहे हैं अक्षत…” राम मंदिर निमंत्रण पर कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, गठबंधन को लेकर बसपा से बातचीत पर किया बड़ा खुलासा

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल करने की चर्चा तेज हो गई है. तो वहीं बसपा से बातचीत का सिलसिला भी जारी है. इसको लेकर किसे जिम्मेदारी दी गई है, इस पर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि ‘राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय समिति इस पर काम कर रही है. बसपा के साथ उनकी क्या चर्चा हुई है मुझे पता नहीं है.’ इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘जब सबका लक्ष्य एक ही है कि हमें बाहर आना है और अघोषित आपातकाल से छुटकारा पाना है. इसके लिए भाजपा को हराना होगा और सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक लक्ष्य के साथ एक साथ आना होगा.”

तो वहीं भगवान राम और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भगवान राम या कृष्ण के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ नहीं किया. इसी के साथ ही 15 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन अयोध्या जाने की बात पर बोले कि आगामी 15 जनवरी को वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकला जाना चाहिए और वह अपनी व्यक्तिगत आस्था के कारण वहां जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि ‘चाहे भगवान राम हों या भगवान कृष्ण, कांग्रेस ने कभी भी लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया है और ऐसा कभी नहीं करेगी.’ पांडे बोले कि ‘प्रभु श्री राम हमारे दिल में बसते हैं और हर दिन मैं उनके सामने दो बार सिर झुकाता हूं.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है…’ सपा की मांग ने बढ़ाई INDIA गठबंधन की धड़कनें

खरमास में भी बांट रहे हैं निमंत्रण

तो वहीं यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 15 जनवरी को अयोध्या जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कहा कि ’15 जनवरी को मैं अयोध्या जा रहा हूं. हमारे महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया भी अयोध्या जाएंगे. कुल मिलाकर, लगभग 100 कांग्रेस नेता अयोध्या जाएंगे.’ इसी के साथ ही राय ने ये भी कहा कि, ‘हम अयोध्या अपनी धार्मिक भावनाओं के कारण जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद यह मेरी पहली अयोध्या यात्रा है. पहले मैं कई बार अयोध्या जा चुका हूं.” इसी के साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”मैं बाबा विश्वनाथ की नगरी से हूं. भगवान राम में हमारी आस्था है. वे (भाजपा) धर्म के नाम पर आयोजन करते हैं. ‘खरमास’ अब भी चल रहे हैं, बावजूद इसके वे ‘अक्षत’ (किसी शुभ कार्य के लिए निमंत्रण के तौर पर वितरित किए जाने वाले चावल) वितरित कर रहे हैं. ‘खरमास’ के दौरान वे निमंत्रण वितरित कर रहे हैं और लगातार शुभ कार्य उनका जारी है.

जरूरी नहीं कि खिचड़ी भोज ही हो

15 जनवरी को खिचड़ी भोज को लेकर अजय राय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में डुबकी लगाएंगे, राम मंदिर के दर्शन करेंगे और अयोध्या में हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे इसी के साथ ही अयोध्या या लखनऊ में खिचड़ी भोज होगा के सवाल पर बोले कि,  यह जरूरी नहीं है कि खिचड़ी भोज ही हो.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

‘मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा…’ IPL में प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का अगला कार्यभार अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में एक जून…

3 hours ago

रामपुर लोकसभा सीट की EVM से संबंधित वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखेंगे: निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा

न्यायमूर्ति ने आयोग के इस बयान को रिकार्ड में शामिल किया और कहा कि याचिकाकर्ता…

3 hours ago

दिल्ली में नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह मामला पांच मई को तब सामने आया, जब तिलक मार्ग इलाके…

4 hours ago

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क स्टेडियम तैयार, 34 हजार दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त

34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्‍टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक…

4 hours ago

आगरा-दिल्ली और कानपुर में आयकर विभाग के छापे, जूते बनाने वाली कंपनियों से करोड़ों रुपये जब्त

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर और दिल्ली में कुछ कंपनियों के…

5 hours ago

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा बन जाएगा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा के दौरान…

5 hours ago