Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: ‘नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है…’ सपा की मांग ने बढ़ाई INDIA गठबंधन की धड़कनें

UP Politics: सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मांग रखी है और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं. तो वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट हुए सभी विरोधी दल भी चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA Alliance) की ओर से अभी तक प्रधानमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है और न ही सीटों का बंटवारा हुआ है. इसको लेकर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में लगातार मंथन चल रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ी मांग रखी है. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के ट्वीट ने इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मांग रखी है और सपा नेता अखिलेश यादव व बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है. आईपी सिंह द्वारा रविवार की सुबह एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की तस्वीर शेयर की गई है. इसी के साथ लिखा गया है, “देश भर के पटेल समाज और PDA ने तय कर लिया है कि पिछड़े वर्ग के पटेल नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है.” इसी के साथ आगे लिखा है कि, “सिंहासन खाली करो की जनता आती है.”

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1743804282036686867

 

ये भी पढ़ें- Congress: कांग्रेस ने गठित की कई राज्यों की चुनाव समिति, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, MP में बनाया खास प्लान

खरगे को पीएम फेस बनाने की हुई थी मांग

बता दें कि हाल ही में इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने एक सुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को अलायंस का संयोजक और पीएम फेस बनाने की मांग की थी, लेकिन खरगे ने इससे इंकार करते हुए कहा था कि, पहले चुनाव हो जाएं फिर इस पर चर्चा की जाएगी. तो वहीं शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बयान सामने आया है कि, इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे. इसी के साथ ही खरगे ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की भी घोषणा की है कि, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. खबर सामने आ रही है कि, इसी महीने के अंत तक सीटों के बंटवारे पर इंडिया गठबंधन में निर्णय लिया जा सकता है और इंडिया गठबंधन में पीएम फेस पर भी मुहर लग सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read