Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रॉपर्टी के लालच में महिला ने अपने दो बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी है. फिलहाल पुलिस ने मिले तमाम सबूत के आधार पर महिला के साथ ही उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि, पति और पत्नी के बीच सालों से अनबन थी. करीब 12 साल पहले महिला अपने दोनों बेटों के साथ अलग हो गई थी. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले महिला के पति ने गांव के मकान को बिना बताए बेच दिया था. इसी के बाद महिला ने अपने दोनों बेटों के साथ पति की हत्या की साजिश रची थी.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, महिला ने सूरत में रह रहे दोनों बेटों को बुलाकर गांव में नलकूप के पास सो रहे अपने पति की हत्या करवा दी थी. मामला फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव से सामने आया है. यहां के खेत पर बनी झोपड़ी में दो दिन पहले 43 साल के हरिश्चंद्र का शव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया था. पुलिस को जानकारी दी गई.
इसके बाद पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो मृतक हरिश्चंद्र और उसकी पत्नी निर्मला देवी के बीच 12 वर्ष पहले का आपसी विवाद सामने आया.
हरिश्चंद्र की पत्नी निर्मला अपने दोनों बेटों राजकुमार व शिवकुमार के साथ अलग रहती थी. तो दूसरी ओर हरिश्चंद्र गांव के मकान में अकेला रहता था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी व उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो बेटों ने पूरी हकीकत बयां कर दी.
गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बताई है. मृतक हरिश्चंद्र के बेटों ने बताया कि, मां के अलग होने के बाद गांव में बने मकान में पिता अकेले रह रहे थे. 6 महीने पहले पिता ने गांव में ही कैलाश नाम के व्यक्ति को 1 लाख 40 हजार में मकान बेच दिया था.
इसकी जानकारी उसकी मां ने दी थी और कहा था कि, तुम लोग बाहर रहो, यहां सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे पिता बेच डालेंगे. आरोपी बेटों ने बताया कि, मां के कहने के बाद हम लोग सूरत से आकर मां के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद 13 फरवरी की रात खेत में बने नलकूप के पास सो रहे पिता की हत्या कर दी थी.
पूरे प्रकरण को लेकर एसपी उदय शंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि, 14 फरवरी को थाना जहानाबाद में सूचना दी गई कि ग्राम रोशनपुर क्षेत्र अंतर्गत हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति की खेत पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहराई से छानबीन की.
इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के दो बेटे गुजरात में रहते हैं, वे गुजरात से घटनास्थल तक आए और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही दोनों बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…