देश

Fatehpur News: महिला ने दो बेटों के साथ मिलकर पति की कराई हत्या, गिरफ्तार होने पर बताई पूरी सच्चाई

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रॉपर्टी के लालच में महिला ने अपने दो बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी है. फिलहाल पुलिस ने मिले तमाम सबूत के आधार पर महिला के साथ ही उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि, पति और पत्नी के बीच सालों से अनबन थी. करीब 12 साल पहले महिला अपने दोनों बेटों के साथ अलग हो गई थी. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले महिला के पति ने गांव के मकान को बिना बताए बेच दिया था. इसी के बाद महिला ने अपने दोनों बेटों के साथ पति की हत्या की साजिश रची थी.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, महिला ने सूरत में रह रहे दोनों बेटों को बुलाकर गांव में नलकूप के पास सो रहे अपने पति की हत्या करवा दी थी. मामला फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव से सामने आया है. यहां के खेत पर बनी झोपड़ी में दो दिन पहले 43 साल के हरिश्चंद्र का शव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया था. पुलिस को जानकारी दी गई.

इसके बाद पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो मृतक हरिश्चंद्र और उसकी पत्नी निर्मला देवी के बीच 12 वर्ष पहले का आपसी विवाद सामने आया.

हरिश्चंद्र की पत्नी निर्मला अपने दोनों बेटों राजकुमार व शिवकुमार के साथ अलग रहती थी. तो दूसरी ओर हरिश्चंद्र गांव के मकान में अकेला रहता था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी व उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो बेटों ने पूरी हकीकत बयां कर दी.

ये भी पढ़ें-UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू…चप्पे-चप्पे पर CCTV की नजर, केंद्रों पर लगे जैमर

आरोपियों ने बताई हत्या की वजह

गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बताई है. मृतक हरिश्चंद्र के बेटों ने बताया कि, मां के अलग होने के बाद गांव में बने मकान में पिता अकेले रह रहे थे. 6 महीने पहले पिता ने गांव में ही कैलाश नाम के व्यक्ति को 1 लाख 40 हजार में मकान बेच दिया था.

इसकी जानकारी उसकी मां ने दी थी और कहा था कि, तुम लोग बाहर रहो, यहां सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे पिता बेच डालेंगे. आरोपी बेटों ने बताया कि, मां के कहने के बाद हम लोग सूरत से आकर मां के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद 13 फरवरी की रात खेत में बने नलकूप के पास सो रहे पिता की हत्या कर दी थी.

पुलिस छानबीन में सामने आई सच्चाई

पूरे प्रकरण को लेकर एसपी उदय शंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि, 14 फरवरी को थाना जहानाबाद में सूचना दी गई कि ग्राम रोशनपुर क्षेत्र अंतर्गत हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति की खेत पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहराई से छानबीन की.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के दो बेटे गुजरात में रहते हैं, वे गुजरात से घटनास्थल तक आए और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही दोनों बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पुतिन के बाद इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाली इटली की पीएम…

7 hours ago

अब 2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18% GST, 9 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

GST News: देश में पेमेंट एग्रीगेटर्स अभी हर ट्रांजेक्शन पर 0.5% से 2% तक शुल्क…

8 hours ago

Paralympic Games 2024: पदकवीर प्रवीण कुमार और होकाटो सेमा को PM मोदी ने दी जीत की बधाई, फोन पर की हौसला-अफजाई

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और…

8 hours ago

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने…

8 hours ago

हमें मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे ‘बुलडोजर’: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे…

9 hours ago

मिजोरम में एएसएफ का प्रकोप जारी, 33,000 हजार से अधिक सूअरों की मौत

मिजोरम में एएसएफ का पहला मामला मार्च 2021 के मध्य में बांग्लादेश की सीमा पर…

9 hours ago