Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के करीब आते ही पार्टियां अलग-अलग अंदाज से वोटरों को लुभाने में लगी हुई है. ऐसे में बीजेपी के प्रचार करने का राज्य में एक अलग ही अंदाज दिखा. RRR के गाने नाटू-नाटू को आस्कर मिलने के बाद भारते के लोगों में जहां खुशी का माहौल है वहीं बीजेपी ने अपने वोटरों को लुभाने के लिए ‘नाटू-नाटू’ गाने को ही अपने प्रचार का माध्यम बना लिया है. कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के लिए भाजपा ने इसे अपना माध्यम चुना है. गाने के स्टेप्स भी नाटू-नाटू की तरह ही है.
शुरुआत में चाय की दुकान पर एक आदमी पीएम मोदी का पोस्टर लगाता हुआ दिखता है. उसके बाद दुकान पर मौजूद एक ग्राहक इसे लेकर कुछ कहता है तभी दुकानदार यह गाना अपने रेडियो पर बजा देता है. जिसके बाद कुछ लड़के और उनकी देखा देखी लड़कियां गाने में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए इस गाने पर डांस करने लगती हैं. इसके बाद वहां मौजूद हर शख्स उन्हें देखने लगता है. इसके अलावा उन्हें देख जहां एक बुजुर्ग महिला थिरकने लगती है वहीं दुकान वाला भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाता.
इसे भी पढ़ें: ‘इससे सच्चाई नहीं बदलेगी…” अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताई आपत्ति तो भारत ने दिया दो टूक जवाब
गाने में मोदी-मोदी
गाने में नाटू-नाटू की जगह मोदी-मोदी कहते हुए बीजेपी का प्रचार किया जा रहा है. गाने के वीडियो में सरकार की कई परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए पिछले तीन सालों में उसकी प्रमुख उपलब्धियों जैसे मेट्रो लाइनों, शिवमोग्गा हवाई अड्डे, बेंगलुरु – मैसूर एक्सप्रेसवे और दूसरी कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है.
गाने के स्टेप्स भी नाटू-नाटू की तरह ही है. सोशल मीडिया पर यह बीजेपी का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. राज्य में बीजेपी का यह गाना मतदाताओं को रिझाने में कितना कामयाब होता है यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. फिलहाल कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म और वर्चुअल तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…