Categories: देश

‘कानून अब अंधा नहीं होगा… हाथ में तलवार की जगह संविधान’, न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से हटाई गई पट्टी

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड के आदेश पर अब अदालतों में दिखने वाली न्याय की देवी (Nayay Ki Devi) की मूर्ति में अहम बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव स्पष्ट रूप से बड़े संदेश दे रहे हैं.

मूर्ति से पट्टी को हटाया गया

न्याय की देवी (Nayay Ki Devi) की मूर्ति की आंखों पर पहले पट्टी बंधी रहती थी, लेकिन अब इस पट्टी को खोल दिया गया है, जिससे संभवत: आम लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कानून अंधा नहीं है. आमतौर पर पहले लोग इसी मूर्ति का हवाला देकर कहा करते थे कि कानून अंधा होता है. हालांकि पहले इस बंधी पट्टी का संदेश यह था कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान अदालत मुंह देखकर फैसला नहीं सुनाती है, बल्कि हर व्यक्ति के लिए समान न्याय होता है.

तलवार की जगह संविधान

इसके साथ ही पहले न्याय की देवी की मूर्ति के बाएं हाथ में तलवार रहा करती थी, जिसे हटा दिया गया है. अब तलवार की जगह संविधान रखा गया है, जिससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि हर आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अदालत में लगी न्याय की देवी की मूर्ति ब्रिटिश काल से ही चलन में है, लेकिन अब इसमें बदलाव करके न्यायपालिका की छवि में समय के अनुरूप बदलाव की सराहनीय पहल की गई है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी और राजनाथ समेत इन 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

मुख्य न्यायाधीश न्यायिक प्रक्रिया में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परिपाटी को बदलकर उसमें भारतीयता का रंग घोलने की पहल में जुटे हुए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. न्याय की मूर्ति में किए गए इन बदलावों के जरिए वह संविधान में समाहित समानता के अधिकार को जमीनी स्तर पर लागू करना चाहते हैं. इन बदलावों का चौतरफा स्वागत किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Anil Kumble: एक ऐसे गेंदबाज जिनकी गति, उछाल और गुगली की जुगलबंदी ने लिखा था ‘स्पिन’ का नया चैप्टर

अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट के महान लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी, अनुशासन और समर्पण…

2 hours ago

ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे और वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर अडानी फाउंडेशन ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती और धात्री माताओं, पुरुषों और बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के…

3 hours ago

“तीन साल से ट्रूडो के साथ मेरे सीधे संबंध”, खालिस्तानी आतंकी Pannu ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सीबीसी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा, अभी तो ये…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चालू वित्त वर्ष के भीतर 3 अस्पतालों के निर्माण को पूरा करने का दिया आदेश

मामले में दायर की गई स्थिति रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह…

3 hours ago

शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले, अब 99 रुपये में मिलेगी ब्रांडेड शराब, सरकार ने लागू किया नया नियम

नई शराब नीति के तहत लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है.…

4 hours ago