देश

पहले पहाड़ों पर बर्फबारी फिर NCR में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, पारे की गिरावट जारी

एनसीआर में सीजन की पहली बारिश रविवार देर शाम हुई. अक्टूबर और नवंबर पूरी तरीके से बगैर बारिश के चले गए थे. अब दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद रविवार को देर शाम दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा रखा था.

अनुमान यह भी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा. जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू होगी. वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार शुरू हो जाएंगे और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.

7 डिग्री तक पहुंचा था दिल्ली का तापमान

दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक भी पहुंच गया था. वही नोएडा में भी तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है. शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है. वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है.

अभी और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग की माने तो, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में ठंड और बढ़ेगी. इससे पारा लुढ़केगा. ऐसे में आने वाले दोनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है.

शीतलहर की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में 9 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट और शीतलहर की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, शीतलहर की शुरुआत सबसे पहले राजस्थान से होगी, इसके बाद पंजाब और हरियाणा में इसके असर देखने को मिलेंगे. रविवार को जारी इस पूर्वानुमान में कहा गया है कि 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

4 घंटे में ही दिल्ली की CM ने क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाए 10 लाख रुपये, चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदे के लिए की थी अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग 40 लाख रुपये जुटाने…

17 mins ago

Delhi Election: कांग्रेस का शिक्षित बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप का वादा, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये

सचिन पायलट ने कहा, "हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी,…

34 mins ago

VSV Co Operative Bank के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ED ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. VSV Co…

1 hour ago

ISKCON के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मिले Gautam Adani, कहा- आपके पास एक शानदार संगठन, हम मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को…

2 hours ago

Maha Kumbh: पौष पूर्णिमा से पहले ही संगम पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर

रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह ही संगम में पवित्र स्नान किया. इसमें युवाओं, बुजुर्गों…

2 hours ago

Dhanbad: स्कूल प्रिंसिपल ने 10वीं की छात्राओं की शर्ट उतरवाई, मचा बवाल

Dhanbad में एक स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. 10वीं की छात्राओं के…

3 hours ago