Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गोरखनाथ मंदिर के आस-पास की जगहों पर स्थित करीब आधा दर्जन से अधिक मीट-मछली और बिरयानी की अस्थायी दुकानों को हटवा दिया है. तो वहीं जिला प्रशासन ने कुछ दुकानदारों को 24 घंटे की मोहलत दी है. टीम शनिवार को फिर से अभियान चलाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बिरयानी की अस्थायी दुकानें लगने के साथ ही खुले में मीट-मछली काट कर बेचा जा रहे था. लोगों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद ही जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर इन दुकानो पर कार्रवाई की है.
क्षेत्रवासियों के मुताबिक, मंदिर परिसर से सटी कई जगहों पर मोहल्लों में सड़क किनारे ठेले पर बिरयानी और खुले में मीट-मछली काट कर बेचा जा रहा था, जिससे उन लोगों का सड़क से आना-जाना दूभर हो गया था, जो लोग वेजिटेरियन हैं और इन सब चीजों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते. इसी के बाद ऐसे लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर दी. इस पर डीएम कृष्णा करूणेश ने शुक्रवार को संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. शुक्रवार की शाम छह बजे सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण व जांच करने के बाद सड़क पर बिरियानी बेचने वालों की दुकानों को हटवा दिया. साथ ही नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक का ठेला भी जब्त कर लिया. इस मौके पर कुछ ने 24 घंटे की मोहलत दिए जाने का समय मांगा. इस पर प्रशासन ने उनको समय दे दिया है और शनिवार को फिर से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया को जानकारी दी है कि, खुले में सड़क के किनारे तीन दुकानदार मीट और मछली बेच रहे थे. शिकायत मिलने के बाद टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है और उन दुकानों को हटवा दिया है. पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर चेतावनी दी कि इस तरह की दुकानें हर हाल में शनिवार की सुबह तक हटा ली जाएं. शनिवार को फिर से टीम कार्रवाई करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…