प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ग्रीस की यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार को भारत वापस लौटे. पीएम मोदी इस दौरान सीधे दिल्ली न जाकर बेंगलुरु पहुंच गए. जहां बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उन्होंने ही सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम से कहा था कि इतनी सुबह कष्ट मत उठाइये. अभी मेरा मन सिर्फ उन वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए उत्सुक है, जिन्ंहोंने चंद्रयान-3 मिशन को सफल बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बात की जानकारी पीएमओ ने सीएमओ और राजभवन को दे दी थी. कि पीएम की अगवानी के लिए आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वैज्ञानिकों से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं.
यह भी पढ़ें- “चन्द्रमा ने अपनी बहन धरती की राखी का मान रखा”, ग्रीस में Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया को न बुलाने पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम को मैंने ही न आने के लिए कहा था. राज्यपाल से भी रिक्वेस्ट की थी कि आप इतनी जल्दी कष्ट मत उठाइये. मैं तो वैज्ञानिकों को प्रणाम करने आया हूं, लेकिन उन्होंने सहयोग किया. इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगली बार जब वो आएंगे तो सीएम और डिप्टी सीएम जरूर अपना प्रोटोकॉल निभाएं.
-भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती…
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…
वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…
Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…
इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…
ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…