देश

चालान काटे और सवा तीन करोड़ रुपए डकार गए दो ट्रैफिक पुलिसवाले, ऐसे लगा रहे थे विभाग को ही चूना

Haryana Police: हरियाणा के पलवल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही वाहन चालकों से वसूले गए चालान के 3 करोड़ रुपए डकार गए. इस रकम को वाहन चालकों से वसूलने के बाद सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया. यही नहीं, इसमें ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जब वाहन चालकों से चालान की रकम वसूलने के बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान को निरस्त कर वह रकम डकार ली गई. इस मामले में पलवल के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.

माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान निरस्त कर वसूली गई रकम डकार लेने का मामला सामने आने के बाद फ्रॉड की रकम और भी अधिक हो सकती है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए हेड कॉन्स्टेबल को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पूरे मामले में 8 से 10 पुलिसवालों की मिलीभगत हो सकती है.

इस मामले की भनक लगने के बाद करीब दो महीने तक जांच की गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल ई-चालान के जरिए आई रकम और बैंक में जमा की गई राशि में फर्क के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. डीएसपी ट्रैफिक संदीप मोर की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और हेड कॉन्स्टेबल जनक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: कभी अमेरिका दौरे पर आतंकवाद को लेकर चर्चा होती थी, अब निवेश, तकनीकी और सुरक्षा के समझौते होते हैं: जेपी नड्डा

3 करोड़ से अधिक का फ्रॉड आया सामने

चालान की सरकारी रकम के साथ फ्रॉड के इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किसी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं डीएसपी ने जानकारी दी कि एसपी ने 25 अप्रैल को चालान ब्रांच की व्यापक जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान चालान ब्रांच के रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो 3 करोड़ 20 लाख 19 हजार 650 रुपये का घोटाला सामने आया.

इस रकम को चालान ब्रांच में दर्शाया गया, लेकिन सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया गया. जांच के दौरान पता चला है कि हवलदार जनक की तैनाती के दौरान 3 करोड़ 22 लाख 97 हजार 150 रु सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए और ईएचसी ओमबीर की तैनाती के दौरान 12 हजार 700 रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी शामिल होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं ये भी अंदेशा है कि ये रकम और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल विभाग इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

17 mins ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

23 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

28 mins ago

दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

Land Mutation For Farmers: दिल्ली के किसानों को म्यूटेशन के आधार पर यानी विरासत के…

32 mins ago

लेबनान में विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, घायलों की 3000

लेबनान-इज़राइल सीमा पर तनाव 8 अक्टूबर, 2023 से बढ़ रहा है, जब हिज़्बुल्लाह ने हमास…

35 mins ago

तुला राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इस नवरात्रि ये 5 पांच राशि वाले होंगे मालामाल, होगी जमकर धनवर्षा!

Laxmi Narayan Yog: तुला राशि में बुध और शुक्र के मिलने से लक्ष्मी नारायण राजयोग…

40 mins ago