Haryana Police: हरियाणा के पलवल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही वाहन चालकों से वसूले गए चालान के 3 करोड़ रुपए डकार गए. इस रकम को वाहन चालकों से वसूलने के बाद सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया. यही नहीं, इसमें ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जब वाहन चालकों से चालान की रकम वसूलने के बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान को निरस्त कर वह रकम डकार ली गई. इस मामले में पलवल के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.
माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान निरस्त कर वसूली गई रकम डकार लेने का मामला सामने आने के बाद फ्रॉड की रकम और भी अधिक हो सकती है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए हेड कॉन्स्टेबल को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पूरे मामले में 8 से 10 पुलिसवालों की मिलीभगत हो सकती है.
इस मामले की भनक लगने के बाद करीब दो महीने तक जांच की गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल ई-चालान के जरिए आई रकम और बैंक में जमा की गई राशि में फर्क के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. डीएसपी ट्रैफिक संदीप मोर की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और हेड कॉन्स्टेबल जनक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कभी अमेरिका दौरे पर आतंकवाद को लेकर चर्चा होती थी, अब निवेश, तकनीकी और सुरक्षा के समझौते होते हैं: जेपी नड्डा
चालान की सरकारी रकम के साथ फ्रॉड के इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किसी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं डीएसपी ने जानकारी दी कि एसपी ने 25 अप्रैल को चालान ब्रांच की व्यापक जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान चालान ब्रांच के रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो 3 करोड़ 20 लाख 19 हजार 650 रुपये का घोटाला सामने आया.
इस रकम को चालान ब्रांच में दर्शाया गया, लेकिन सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया गया. जांच के दौरान पता चला है कि हवलदार जनक की तैनाती के दौरान 3 करोड़ 22 लाख 97 हजार 150 रु सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए और ईएचसी ओमबीर की तैनाती के दौरान 12 हजार 700 रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी शामिल होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं ये भी अंदेशा है कि ये रकम और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल विभाग इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…
बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा है…
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है.…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…