देश

चालान काटे और सवा तीन करोड़ रुपए डकार गए दो ट्रैफिक पुलिसवाले, ऐसे लगा रहे थे विभाग को ही चूना

Haryana Police: हरियाणा के पलवल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही वाहन चालकों से वसूले गए चालान के 3 करोड़ रुपए डकार गए. इस रकम को वाहन चालकों से वसूलने के बाद सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया. यही नहीं, इसमें ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जब वाहन चालकों से चालान की रकम वसूलने के बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान को निरस्त कर वह रकम डकार ली गई. इस मामले में पलवल के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.

माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए चालान निरस्त कर वसूली गई रकम डकार लेने का मामला सामने आने के बाद फ्रॉड की रकम और भी अधिक हो सकती है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए हेड कॉन्स्टेबल को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पूरे मामले में 8 से 10 पुलिसवालों की मिलीभगत हो सकती है.

इस मामले की भनक लगने के बाद करीब दो महीने तक जांच की गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल ई-चालान के जरिए आई रकम और बैंक में जमा की गई राशि में फर्क के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. डीएसपी ट्रैफिक संदीप मोर की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और हेड कॉन्स्टेबल जनक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: कभी अमेरिका दौरे पर आतंकवाद को लेकर चर्चा होती थी, अब निवेश, तकनीकी और सुरक्षा के समझौते होते हैं: जेपी नड्डा

3 करोड़ से अधिक का फ्रॉड आया सामने

चालान की सरकारी रकम के साथ फ्रॉड के इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किसी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं डीएसपी ने जानकारी दी कि एसपी ने 25 अप्रैल को चालान ब्रांच की व्यापक जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान चालान ब्रांच के रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो 3 करोड़ 20 लाख 19 हजार 650 रुपये का घोटाला सामने आया.

इस रकम को चालान ब्रांच में दर्शाया गया, लेकिन सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया गया. जांच के दौरान पता चला है कि हवलदार जनक की तैनाती के दौरान 3 करोड़ 22 लाख 97 हजार 150 रु सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए और ईएचसी ओमबीर की तैनाती के दौरान 12 हजार 700 रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी शामिल होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं ये भी अंदेशा है कि ये रकम और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल विभाग इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

8 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

32 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

37 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

1 hour ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

1 hour ago