देश

कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में दायर याचिका पर कल होगी सुनवाई, याचिकाकर्ता ने की है ये मांग

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसा मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 31 जुलाई को सुनवाई करेगा. यह जनहित याचिका कुटुंब नाम के एक पब्लिक ट्रस्ट की ओर दायर की गई है. जिसपर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ सुनवाई करेगी. कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता वकील ने कहा था कि उन्होंने सोमवार को याचिका दायर की है. उन्होंने मंगलवार को ही इस पर सुनवाई करने का आग्रह किया था. पीठ ने कहा कि यदि कोई आपत्ति है, तो वह उसे दूर कर लें और याचिका को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

इन्हें बनाया गया पक्षकार

इस मामले की उच्च स्तरीय समिति से जांच की मांग करते हुए एक कुटुंब नामक संगठन ने याचिका दाखिल की है. उसने इस मामले में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को पक्षकार बनाया है. उसने कहा है कि यह घटना राजधानी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार और विफलता का परिणाम है.

जनहित याचिका में राजधानी के सभी जिलों में एक जिला स्तरीय समिति गठित करने की मांग की गई है, जो अपने-अपने जिलों में अवैध वाणिज्यिक निर्माण की जांच करेगी और उसका पता लगाएगी. इसमें मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना को लेकर एक अन्य पीठ के जारी निर्देशों के अनुसार कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग की गई है.

कोचिंग सेंटरों की जांच कराए जाने की मांग

याचिका में उन कोचिंग सेंटरों की जांच और रिपोर्ट संकलित करने के लिए एक समिति गठित करने की भी मांग की गई है, जो अवैध तरीके से चल रहे हैं. साथ ही वे मानक मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ट्रेनी आईएएस की अग्रिम जमानत पर 31 जुलाई को होगी सुनवाई, पढ़ें क्यों विवादों से घिरी पूजा खेडकर

ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले शनिवार को ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल‘ की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्र, उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन की मौत हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

36 mins ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

56 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

1 hour ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

2 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

2 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

2 hours ago