देश

जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने की याचिका पर 29 जनवरी को सुनवाई, ASI करेगा निरीक्षण

दिल्ली के जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और इसके आसपास से सभी अतिक्रमण हटाने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 29 जनवरी को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई के दौरान भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से पेश वकील ने मस्जिद परिसर का मुआयना कर रिपोर्ट दाखिल करने और वक़्त दिए जाने की मांग की. कोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को 22 जनवरी तक का वक़्त दे दिया है. मस्जिद परिसर के मुआयना करते वक़्त एएसआई के साथ वक़्फ बोर्ड के सदस्य, याचिकाकर्ता के प्रतिनिधि वकील मौजूद रहेंगे.

जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने के कई महत्वपूर्ण प्रभाव

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को जामा मस्जिद व इसके आसपास सर्वे-निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को यह बताने के लिए कहा था कि क्या जामा की प्रबंध समिति के संविधान में कोई परिवर्तन किया गया है या नहीं. हाईकोर्ट ने एएसआई से यह भी स्पष्ट करने को कहा था कि जामा मस्जिद अभी तक एएसआई के अधीन क्यों नही थी. एएसआई द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया था कि जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने के कई महत्वपूर्ण प्रभाव होंगे. इस निर्णय के बाद 100 मीटर निर्माण कार्य निषिद्ध हो जाएगा, और 200 मीटर के अतिरिक्त क्षेत्र में निर्माण पर कड़े नियम लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामला: अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली

याचिकाओं में उठाया गया सवाल

एएसआई ने कोर्ट को बताया था कि संरक्षित स्मारक घोषित किए बिना ही उन्होंने 2007 से 2021 के बीच जामा मस्जिद के संरक्षण और मरम्मत पर लगभग 61 लाख रुपये खर्च किए हैं. बता दें कि कोर्ट सुहैल अहमद खान और अजय गौतम द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हैं. इसमें जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी द्वारा शाही इमाम उपाधि के इस्तेमाल और उनके बेटे को नायब इमाम के रूप में नियुक्त करने पर आपत्ति जताई गई है. याचिकाओं में अधिकारियों को जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और उसके आसपास सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिकाओं में यह भी सवाल उठाया गया है कि जामा मस्जिद एएसआई के अधीन क्यों नहीं थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

आध्रं प्रदेश में 2000 रुपये वसूलने के लिए एजेंटों ने पत्नी की फोटो का किया गलत इस्तेमाल, पति ने दे दी जान

मृतक के पिता अंकय्या ने कहा कि ब्याज सहित लोन चुकाने के बावजूद एजेंटों ने…

3 mins ago

केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश

केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को मंजूरी दी है, जिसे शीतकालीन सत्र…

30 mins ago

दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व ही बना कांग्रेस की मुश्किल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है. वहां कांग्रेस की दिल्ली इकाई की…

38 mins ago

“अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है,” FIITJEE के चेयरमैन ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान दी गाली

Reddit पर अपलोड किए गए एक वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल से एक…

54 mins ago

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का CM पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का मुख्यमंत्री…

59 mins ago

13 साल चली कैंसर से जंग, Delhi AIIMS में 49 साल की महिला को मिला जीवनदान

49 साल की मनप्रीत कौर पिछले 13 सालों से कैंसर से जूझ रही थी, उन्हें…

1 hour ago