टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप लगे हैं. ये आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए हैं. जिसकी जांच एथिक्स कमेटी कर रही है. वहीं महुआ मोइत्रा को पैसे देने वाले दर्शन हीरानंदानी ने अब अपने हलफनामे पर चुप्पी तोड़ी है. हीरानंदानी ने कहा कि उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ किसी दबाव के चलते दायर नहीं किया है.
“यह सच है कि मैंने महुआ मोइत्रा की लॉगिन आईडी इस्तेमाल की”
दर्शन हीरानंदानी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिए गए हलफनामे पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कहा कि ” यह सच है कि मैंने महुआ मोइत्रा की संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड को इस्तेमाल किया है. आरोपों की प्रवृत्ति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो महुआ मोइत्रा को संसद से निलंबित कर दिया जाएगा.
मामले की सच्चाई बताना चाहता हूं- हीरानंदानी
महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर हीरानंदानी ने आगे कहा कि उनसे एक गलती हुई है, जिसके चलते उनकी कंपनी की छवि को ठेस पहुंची है. इसलिए इस मुद्दे पर सामने आकर बोलना बहुत जरूरी था. उन्होंने ये भी कहा कि उनके ऊपर किसी ने भी कोई दबाव नहीं बनाया है. आरोप की सारी सच्चाई बताना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- “अखिलेश यादव पहले खुद चुनाव जीत जाएं, तब PM बनने का सपना देखें”, कैलाश विजयवर्गीय का करारा हमला
महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप
बता दें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी समूह के बारे में संसद में सवाल पूछे हैं. इसके बदले में हीरानंदानी ने उन्हें महंगे गिफ्ट, विदेश की ट्रिप और अन्य खर्चों को उठाया है. महुआ पर ये आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि जब महुआ भारत में थीं, तब उनकी संसद की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल दुबई में किया गया था. अब इस मामले की जांच लोकसभा की एथिक्स कमेटी कर रही है. अगर महुआ पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उनके ऊपर संसद के विशेषाधिकार हनन और निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार (23 दिसंबर) को 90 साल की उम्र में…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…