देश

मध्य प्रदेश में PM Modi ने कहा- सरकार की नीति और निष्ठा में शामिल ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अशोक नगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हर गरीब ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से खाने की चिंता से मुक्त है, आज हर गरीब और बुजुर्ग ‘आयुष्मान योजना’ के कारण इलाज की चिंता से मुक्त है, आज हर गरीब ‘पीएम आवास योजना’ के कारण अपने पक्के घर की चिंता से मुक्त हो रहा है, आज ‘जल जीवन योजना’ के कारण गांव-गांव में पानी की समस्या का समाधान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स, आईआईटी और आईआईएम खुल रहे हैं. गरीब से गरीब वर्ग के बच्चे के सपने साकार हो पा रहे हैं. हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो, प्राकृतिक संरक्षित रहे, इसके लिए सरकार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भी शुरू किया है. आज इस अभियान के तहत देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इतने बड़े स्तर पर इतना कुछ कर पा रहा है, इसके पीछे हमारा सेवाभाव ही है. गरीब और वंचित के उत्थान का संकल्प ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र, सेवा की यह भावना, आज सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है.

अशोक नगर की धरती साधारण नहीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ एक परंपरा बन चुका हो, जहां सेवा के संकल्प मानवता के कल्याण का पथ प्रशस्त करते हों, वह धरती साधारण नहीं है. इसी कारण हमारे संतों ने अशोक नगर के बारे में कहा था कि यहां शोक आने से डरता है. मुझे खुशी है कि आज यहां बैसाखी और श्री गुरु महाराज जी के अवतरण दिवस के उत्सव में मुझे शामिल होने का अवसर मिला है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती है. जब-जब हमारा भारत, हमारा समाज, किसी मुश्किल दौर से गुजरता है, कोई न कोई ऋषि, मनीषी इस धरती पर अवतरित होकर समाज को नई दिशा देता है. हम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के जीवन में भी इसकी झलक देख सकते हैं.

ऋषि-मुनि ने अद्वैत विचार से राष्ट्र की आत्मा को झकझोरा: PM Modi

पीएम मोदी ने जिक्र किया कि एक समय था, जब आदि शंकराचार्य जैसे आचार्यों ने अद्वैत दर्शन के गहरे ज्ञान की व्याख्या की थी. गुलामी के कालखंड में समाज इस ज्ञान को भूलने लगा. लेकिन, उसी कालखंड में ऐसे ऋषि-मुनि भी आए, जिन्होंने अद्वैत विचार से राष्ट्र की आत्मा को झकझोरा. इसी परंपरा में पूज्य अद्वैतानंद जी महाराज ने भारत के जन सामान्य तक इसे पहुंचाने का बीड़ा उठाया. महाराज जी ने अद्वैत के ज्ञान को हम सभी के लिए और सरल बनाया, उसे सामान्य मानव के लिए और सुलभ कर दिया.


ये भी पढ़ें: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से घंटों तक चली पूछताछ, बीमारी का बहाना दे जवाब देने से बचता रहा आतंकी


-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

पाकिस्तान पर भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

भारत ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान और PoK में…

10 minutes ago

भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ने पर CM योगी ने मोदी सरकार को दी बधाई, बोले-“यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IMF की रिपोर्ट पर प्रसन्नता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को…

4 hours ago

राहुल वैद्य ने विराट को कहा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, फैंस ने किया ट्रोल

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें…

4 hours ago

संस्कारविहीन शिक्षा आतंकवादी और भ्रष्टाचारी बनाती है : इंद्रेश कुमार

मध्य प्रदेश की बेटियों ने शिक्षा में रिकॉर्ड तोड़ा. हाईस्कूल में 76.22%, 12वीं में 74.48%…

4 hours ago

बैंकॉक से मास्को जा रही रसियन फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, प्लेन में करीब 400 यात्री थे मौजूद

तकनीकी खराबी के चलते बैंकॉक से मास्को जा रही एयरोफ्लोट की फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट…

4 hours ago

One Nation One Election’ को लेकर जनता में जागरूकता फैला रही भाजपा: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

One Nation One Election: भाजपा 'एक देश, एक चुनाव' पर जनजागरण चला रही है. लक्ष्मीकांत…

4 hours ago