देश

Jharkhand Elections: 20 नवंबर को किस करवट बैठेगा ऊंट! दूसरे चरण में दांव पर सोरेन परिवार के चार सदस्य

झारखंड के मौजूदा सियासी समीकरणों में ‘सोरेन परिवार’ राज्य का सबसे रसूखदार घराना है. झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में इस परिवार के चार सदस्यों हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, सीता सोरेन और बसंत सोरेन की सियासी किस्मत दांव पर लगी है.

झारखंड अलग राज्य बनने के बाद यह पहला चुनाव है, जब सोरेन परिवार के मुखिया झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी चुनाव प्रचार अभियान से पूरी तरह दूर रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोस्टर-बैनर पर उनकी तस्वीरें प्रमुखता से लगी रही, लेकिन बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनावी सभाओं से उनकी दूरी बनी रही.

‘इंडिया’ ब्लॉक के स्वाभाविक लीडर

अब शिबू सोरेन की विरासत के सबसे बड़े झंडाबरदार हेमंत सोरेन हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राज्य में ‘इंडिया’ ब्लॉक के स्वाभाविक लीडर भी वही हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत-हार की सबसे पहली जिम्मेदारी उन्हीं के नाम होगी. हेमंत सोरेन खुद संथाल परगना प्रमंडल की बरहेट सीट से चुनाव मैदान में हैं. इसी सीट से वह 2014 और 2019 में झारखंड विधानसभा पहुंचे थे.

बरहेट सीट को भेद पाएगी भाजपा

बरहेट सीट को झामुमो का अभेद्य किला समझा जाता है. वर्ष 1990 से ही इस सीट पर लगातार झामुमो की जीत का झंडा लहराता रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इसी सीट पर चुनौती देने के लिए गमालियल हेंब्रम को उतारा है. हेंब्रम मात्र पांच साल पहले राजनीति में हैं. वर्ष 2019 में वह सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और बरहेट सीट पर पिछला चुनाव आजसू पार्टी के टिकट पर लड़ा था. तब उन्हें मात्र 2573 वोट मिले थे और वह चौथे स्थान पर रहे थे. गमालियल क्षेत्र में बड़े-बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए जाने जाते हैं. यह देखना दिलचस्प है कि भाजपा का यह युवा उम्मीदवार चुनावी पिच पर राज्य की सबसे शक्तिशाली शख्सियत के खिलाफ कैसा स्कोर कर पाता है.

दुमका सीट पर होगी प्रतिष्ठा की लड़ाई

शिबू सोरेन के सबसे छोटे पुत्र और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका सीट पर झामुमो के उम्मीदवार हैं. दुमका झारखंड की उपराजधानी और संथाल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा शहर है. इस लिहाज से इसे बेहद प्रतिष्ठा जनक सीट माना जाता है. दुमका ही वह इलाका है, जिसने शिबू सोरेन ने सबसे बड़ी राजनीतिक पहचान दी थी. यहां से वह विधायक और कई बार सांसद रह चुके हैं. बसंत सोरेन फिलहाल यहां के सीटिंग विधायक हैं. उन्हें भाजपा के सुनील सोरेन कड़ी चुनौती दे रहे हैं. सुनील सोरेन दुमका से सांसद रहे हैं और उनकी इलाके में मजबूत पहचान रही है. वर्ष 2019 में उन्होंने यहां शिबू सोरेन को पराजित किया था और इस वजह से उन्हें संथाल परगना में भाजपा के गेम चेंजर प्लेयर के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने वर्ष 2005 में शिबू सोरेन के बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन (अब दिवंगत) को जामा विधानसभा सीट पर पराजित किया था और सियासी तौर पर यहां स्थापित हुए थे.

कल्पना सोरेन से भिड़ेंगी बीजेपी की मुनिया देवी

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह जिले की गांडेय सीट से मैदान में हैं. वह इस चुनाव में हेमंत सोरेन के बाद झामुमो की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्टार प्रचारक रही हैं. वह इसी वर्ष जनवरी में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में आईं और इस सीट पर जून में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची थीं. इस सीट पर भाजपा ने कल्पना सोरेन के मुकाबले में मुनिया देवी को मैदान में उतारा है. मुनिया देवी गिरिडीह जिले की जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह ओबीसी समुदाय से आती हैं और उनका मायका भी गांडेय है. कल्पना सोरेन को चुनौती दे रही मुनिया देवी ने प्रचार अभियान में खूब पसीना बहाया है.

जामताड़ा से बीजेपी का मोर्चा संभालेंगी हेमंत सोरेन की भाभी

जामताड़ा सीट पर भाजपा ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को चुनाव के मैदान में उतारा है. वह सोरेन परिवार की पहली और एकमात्र सदस्य हैं, जिन्होंने शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर अपना राजनीतिक ठिकाना किसी और पार्टी को बनाया है. वह पिछले लोकसभा चुनाव के समय सोरेन परिवार पर उपेक्षा और सौतेला सलूक करने का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हुई थीं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उन्हें दुमका सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन बेहद करीबी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सीता सोरेन जामा सीट से तीन बार झामुमो के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं और इस दफा पहली बार गैर आदिवासी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी से है, जो हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री हैं. दोनों के बीच आमने-सामने का कड़ा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें- UP By Elections: 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 20 तारीख को करेगी जनता, चुनाव आयोग ने कसी कमर

भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

प्रधानमंत्री Narendra Modi दो दिन की Kuwait यात्रा पर रवाना

पीएम मोदी कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर यह यात्रा कर…

18 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 काउंसलिंग की तारीख बढ़ाई, 30 दिसंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 काउंसलिंग की अवधि बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दी…

18 mins ago

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने किया लाखों का घोटाला! अब पुलिस ने जारी किया Arrest warent

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का…

31 mins ago

भारतीय अमेरिकी नागरिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, दूसरी पत्नी की गुजारा भत्ते की मांग वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने एक भारतवंशी अमेरिकी नागरिक की दूसरी पत्नी की याचिका खारिज कर दी,…

46 mins ago

Jaipur Highway Explosion: मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, ट्रक और LPG टैंकर में टक्कर से हुआ था हादसा

बीते 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर और कई वाहनों के बीच…

51 mins ago

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर जिले में security forces पर हुए हमले में 16…

59 mins ago