देश

पहली बार वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, वैश्विक चुनौतियों के समाधान की होगी तलाश

First-Ever Global Buddhist Summit: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) दिल्ली में प्रथम वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. 20-21 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में  देश-दुनिया के तमाम बौद्ध भिक्षु, विद्वान और धर्म के जानकार शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन का विषय ‘Responses to Contemporary Challenges from Philosophy to Praxis’ है. इस वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में मानवता के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर न केवल विचार करना है, बल्कि इसी परिप्रेक्ष्य में उसका समाधान तलाशना भी है.

बुद्ध की शिक्षा में विश्व की कई समस्याओं का समाधान

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आईबीसी के महासचिव वेन. डॉ. धम्मपिया ने इस सम्मेलन को लेकर बताया कि बुद्ध की शिक्षा में समानांतर विश्व की कई समस्याओं का समाधान है. उनका कहना है कि दिल्ली आधारित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ की यह कोशिश रही है कि बौद्ध समुदाय को एकजुट करते हुए इन वैश्विक समस्याओं पर चिंतन किया जाए और एक सामूहिक प्रयास के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए. वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाएं दक्षिण, दक्षिण पूर्व और पूर्वी एशिया के साथ भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों की जड़ों का पता लगाएंगी.

दिल्ली के अशोका होटल में होगा यह शिखर सम्मेलन

डॉ. धम्मपिया ने सम्मेलन के आयोजन को लेकर बताया कि दिल्ली के अशोका होटल में 20 और 21 अप्रैल को इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दुनिया में दो चरम विचारों के बीच एक द्वंद है, जिसका समाधान बुद्ध के मध्यम मार्ग और संतुलन में हैं. यह चरम विचार एक तरफ मनुष्य को संघर्ष और दूसरी ओर भोग विलास की ओर आकर्षित करते हैं.

मानव निर्मित इन समस्याओं का समाधान भी मनुष्य ही कर सकता है

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस सम्मेलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महानिदेशक अभिजीत हलदर ने बताया कि वर्तमान में दुनिया युद्ध, प्राकृतिक आपदा, हिंसा और जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी चुनौतियों से जूझ रही है. सम्मेलन का मकसद दुनिया को इस बात का संदेश पहुंचाना है कि मानव निर्मित इन समस्याओं का समाधान भी मनुष्य ही कर सकता है. इसी संबंध में दुनिया भर के श्रेष्ठतम बौद्ध विचारकों को एक मंच पर लाकर समाधान तलाशने का एक प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में दुनिया के 30 देशों के 180 प्रतिभागी जुड़ने वाले हैं. इसमें मेक्सिको और ब्राजील जैसे दूरस्थ देशों से भी प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके अलावा देशभर से भी बौद्ध विचारकों और बौद्ध धर्मगुरुओं की इसमें सहभागिता होगी. इस सम्मेलन के बाद एक बुकलेट प्रकाशित की जाएगी, जिसमें विचार-विमर्श का सार होगा. जीबीएस दुनिया भर के प्रमुख विद्वानों, संघ नेताओं और धर्म के अनुयायियों के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा, ताकि इसके जरिए वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जा सके और उनका बौद्ध धर्म में समाधान खोजा जा सके.

इसे भी पढ़ें: फिर से बनेगा इंदौर का बेलेश्वर महादेव मंदिर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान

दुनिया भर के विद्वान होंगे शामिल

इस सम्मेलन में दुनियाभर के प्रख्यात विद्वान, संघ नेता, और धर्म के अनुयायी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और बुद्ध धर्म में इससे जुड़े उत्तरों की तलाश करेंगे, जो सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा देता है. इसमें बुद्ध धर्म और शांति,  पर्यावरणीय संकट, स्वास्थ्य और स्थिरता, नालंदा बौद्ध परंपरा का संरक्षण तथा बुद्ध धर्म तीर्थयात्रा, जीवित विरासत और बुद्ध अवशेष जैसे विषयों पर विचार किया जाएगा.

इसके अलावा यह शिखर सम्मेलन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने और बौद्ध धर्म के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को उजागर करने का एक विशेष अवसर प्रदान करेगा. देश दुनिया में सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा देकर, जीबीएस का प्रमुख उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समझ, सहयोग और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना है.

Rohit Rai

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

5 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

7 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago