कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप लगाए हैं. ट्रूडो ने इस आरोप के साथ ही भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश से निष्कासित करने का आदेश दिया था. कनाडाई पीएम के आरोपों को खारिज करते हुए भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने भी कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को पांच दिनों में देश छोड़ने के लिए कहा है.
मोदी सरकार ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करने के बाद 5 दिनों के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है. भारत सरकार ने इस आदेश के साथ ही कहा है कि ये कार्रवाई हमारे देश के आतंरिक मामले में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाती है.
बता दें कि इसी साल जून महीने में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड के पीछे भारत का हाथ है, कहते हुए कनाडा ने एक टॉप भारतीय उच्चायुक्त को कनाडा से निकाल दिया था. कनाडा के इस आरोप को भारत ने खारिज करते हुए कहा कि कनाडा में किसी भी हिंसा में भारत सरकार की संलिप्तता के सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं. जाहिर है कि निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकी घोषित कर रखा था. इसके अलावा एनआईए ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लागू हुआ तो कितनी बदल जाएगी देश की सियासत? जानें
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) में कहा था कि खालिस्तानी समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की संलिप्तता की जांच कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या या फिर किसी दूसरे देश की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…