UP News: उत्तर प्रदेश को विश्व पटल पर लाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में अब योगी सरकार ने यूपी के सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन स्थलों के बारे में देश-दुनिया तक जानकारी पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की है. प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य प्रमुख पर्यटन आकर्षण केंद्रों के प्रति देश-दुनिया में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से सीएम योगी के निर्देशन में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसी के तहत ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने यूपी ब्रांड को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. नेशनल व इंटरनेशनल रोड शो के आयोजन के दृष्टिगत इंटरनेशनल ब्रांड बिल्डिंग, मार्केटिंग, पब्लिसिटी व संचालन के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. तो वहीं योगी सरकार की कार्ययोजना के मुताबिक, ब्रिटेन के लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम व ग्लासगो तो वहीं स्पेन के मैड्रिड, बिलबाओ, बार्सिलोना व इटली के रोम, मिलान व जर्मनी के बर्लिन, म्यूनिख, फ्रैंकफर्ट में इंटरनेशनल रोड शो का आयोजन किया जाएगा.
इसी के साथ ही ब्रांड यूपी को विदेश के तमाम देशों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार दुनिया के प्रमुख 12 इंटरनेशनल ट्रेड फेयर्स, ट्रैवल फेयर्स व एक्सपो में कैंपेन-रोड शो आदि माध्यमों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और ब्रांड यूपी के बारे में सभी को बताएगी. इजरायल,जापान,अमेरिका, चीन, सिंगापुर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी, इजरायल, रूस व यूएई आदि में प्रमुख रूप से अभियान चलाया जाएगा. तो इसी के साथ ही 28 देशों के 50 शहरों में विभिन्न आयोजनों में उत्तर प्रदेश को टूरिस्ट हब के तौर पर प्रोजेक्ट करने की भी रूपरेखा तैयार की गई है. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही शहर को आध्यात्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा रहा है. तो वहीं अयोध्या में तमाम विकास कार्य भी हो रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में अयोध्या प्रदेश मे एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगी. हालांकि मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, झांसी सहित प्रदेश के तमाम हिस्से हैं, जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…