देश

Jammu and Kashmir: उरी में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, जारी सर्च ऑपरेशन में मिला एक आतंकी का शव

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने के बीच सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दहशतगर्दों को ढूंढ ढूंढकर भारतीय जवान निशाना बना रहे हैं. ताजा खबर उरी से सामने आई है. यहां पर सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान एक आतंकवादी का शव भी मिला है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक 22 जून यानी शनिवार को सुरक्षाबलों ने उरी में LoC पर आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है.

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों द्वारा घुसपैठ रोधी अभियान जारी है. इसी दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया है. एक अधिकारी ने बताया कि “आज यानी रविवार को एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी की तलाश जारी है.” उन्होंने आगे बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले, शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी थी. इसी के साथ ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम किया था. खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोनों आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके थे, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के करीब पड़े थे.

ये भी पढ़ें-UP में बम्पर नौकरी… भर्ती किए जाएंगे 42 हजार होमगार्ड, बनेंगे आपदा मित्र, मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये बड़े निर्देश

250 आतंकी हैं घुसपैठ की फिराक में

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पीओके में अलग-अलग लॉन्चिंग पैड से करीब 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. सुरक्षाबल लगातार LoC पर सीसीटीवी कैमरे, थर्मल कैमरे और जवानों की गश्त की मदद से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेज हुई हैं. आतंकियों ने रियासी में 9 जून को तीर्थयात्रियों की बस पर हमला बोला था. इस हमले में कम से कम 9 तीर्थयात्री मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इसके बाद डोडा और कठुआ में भी आतंकी हमले हुए थे. इन आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षाबल लगातार अलर्ट मोड पर हैं और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

33 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

51 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago