देश

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या का आरोप

बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. केंद्रीय मंत्री और गया लोकसभा सीट से सांसद जीतन राम मांझी की पोती सुषमा देवी की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस जघन्य वारदात के पीछे सुषमा के पति रमेश यादव का नाम सामने आ रहा है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है.

घटना गया के अत्री प्रखंड के टेटुआ गांव की है, जहां सुषमा देवी अपने बच्चों और बहन पूनम कुमारी के साथ घर पर थीं. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे सुषमा का पति रमेश पटना से घर लौटा. घर आने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान रमेश ने कथित तौर पर देसी कट्टा निकालकर सुषमा पर गोली चला दी.

मौके पर ही हुई मौत

गोली लगते ही सुषमा जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के समय सुषमा की बहन पूनम और बच्चे दूसरे कमरे में थे. गोली की आवाज सुनते ही वे दौड़कर सुषमा के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया.

सुषमा की बहन पूनम ने बताया, “वो पटना से आया था. मेरी बहन की हत्या कर दी गई. हम उसे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं. मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.”

गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

विकास मित्र के रूप में कार्यरत थीं सुषमा

सुषमा बिहार महादलित विकास मिशन के तहत “विकास मित्र” के रूप में काम करती थीं. वहीं, उनका पति रमेश पटना में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत है. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी और बताया जा रहा है कि वे अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. “फॉरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजा गया है. जांच जारी है,” उन्होंने कहा.

इस मामले पर अब तक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मांझी केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक भी हैं, जो बिहार में एनडीए का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें- HPV टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर पर प्रहार, बेटियों को मिला सुरक्षा कवच: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में सांप्रदायिक तनाव, कई दुकानों में आग लगाई गई…पुलिस बल तैनात

घटना को लेकर एसपी और चांडिल डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.…

40 minutes ago

IPL में चीयरलीडर्स को कितनी सैलरी मिलती है? जानें कौन सी टीम देती है सबसे ज्यादा पैसे और उनके अतिरिक्त लाभ

आईपीएल में चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए कितनी सैलरी मिलती है? जानें कौन सी…

48 minutes ago

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का गुब्बारा, इलाके में दहशत, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा मिलने से गांव में…

2 hours ago

नूंह सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि हरियाणा…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- NCDRC का वाषिर्क कैलेंडर उसके अध्यक्ष के परामर्श से तय करें

जस्टिस सचिन दत्ता ने सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया कि आयोग में…

2 hours ago