

नोएडा के सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की 500 से अधिक बालिकाओं को नि:शुल्क एचपीवी (ह्यूमन पापिलोमा वायरस) वैक्सीन दी गई. यह अभियान आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी, फेलिक्स हॉस्पिटल और अन्य स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रखना है.
राज्यपाल का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. उन्होंने इस मौके पर दो साल पहले की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि जब उन्हें एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली थी, तो उसकी कीमत 2500 रुपये थी, लेकिन अब सरकार की पहल के बाद यह वैक्सीन 1500 रुपये में उपलब्ध है. राज्यपाल ने कहा कि यह वैक्सीन जीवन रक्षक है और उन्होंने इंडस्ट्री से भी आग्रह किया कि वे अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) निधि का एक हिस्सा बेटियों के टीकाकरण पर खर्च करें. उन्होंने कानपुर, गोरखपुर और नोएडा में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना पुण्य का काम है.
एचपीवी वैक्सीनेशन: एक जीवन रक्षक कदम
फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है, जो महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है. हर साल करीब 1.20 लाख महिलाएं इस कैंसर से प्रभावित होती हैं, जिनमें से लगभग 70,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस वैक्सीन को दो डोज में लिया जाता है और दूसरी डोज पहली डोज के छह महीने बाद दी जाती है. 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं को तीन डोज लेना अनिवार्य होता है. एचपीवी टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है और यह एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है.
समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार
आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष अंकिता राज ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि बेटियों को समय रहते इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित किया जाए. उन्होंने इस अवसर पर डॉ. अजय राणा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी आठ साल की बेटी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. अंकिता ने बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करने की अपील की और यह कहा कि समाज में यह कदम स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता का एक सकारात्मक उदाहरण पेश करता है.
निःशुल्क टीकाकरण से बालिकाओं को मिले लाभ
इस अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों की 500 से अधिक छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दी गई. मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा हैप्पी खुशी ने किया, जिन्होंने खुद भी टीका लगवाया और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि टीका लगवाने के बाद वह बिल्कुल सामान्य महसूस कर रही हैं और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा समिति, रोटरी क्लब और फेलिक्स अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में एचपीवी टीकाकरण को बेटियों के जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया.
समाज और सरकारी प्रयासों का संगम
इस टीकाकरण अभियान के आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी, फेलिक्स हॉस्पिटल और खूबसूरत डी जैसे संस्थानों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. इस अभियान से समाज में एक सकारात्मक स्वास्थ्य चेतना का प्रचार हुआ है, साथ ही बच्चों और खासकर बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है. यह अभियान यह साबित करता है कि अगर समाज, सरकार और संस्थाएं मिलकर काम करें तो वह दिन दूर नहीं जब भारत की बेटियाँ गंभीर बीमारियों से पूरी तरह से सुरक्षित होंगी.
सर्वाइकल कैंसर से बचाव: भविष्य की दिशा
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है, लेकिन समय पर जागरूकता और एचपीवी टीकाकरण से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है. किशोरियों को समय पर यह टीका लगवाना न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित करता है बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है.
ये भी पढ़ें: MP News: दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने थमा दिया 314 करोड़ का नोटिस… खबर सुनकर पत्नी अस्पताल पहुंची
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.