Bharat Express

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या का आरोप

बिहार के गया जिले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती सुषमा देवी की उनके पति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी फरार है, पुलिस जांच में जुटी है.

jitan Ram Manjhi

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी.

बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. केंद्रीय मंत्री और गया लोकसभा सीट से सांसद जीतन राम मांझी की पोती सुषमा देवी की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस जघन्य वारदात के पीछे सुषमा के पति रमेश यादव का नाम सामने आ रहा है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है.

घटना गया के अत्री प्रखंड के टेटुआ गांव की है, जहां सुषमा देवी अपने बच्चों और बहन पूनम कुमारी के साथ घर पर थीं. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे सुषमा का पति रमेश पटना से घर लौटा. घर आने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान रमेश ने कथित तौर पर देसी कट्टा निकालकर सुषमा पर गोली चला दी.

मौके पर ही हुई मौत

गोली लगते ही सुषमा जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के समय सुषमा की बहन पूनम और बच्चे दूसरे कमरे में थे. गोली की आवाज सुनते ही वे दौड़कर सुषमा के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया.

सुषमा की बहन पूनम ने बताया, “वो पटना से आया था. मेरी बहन की हत्या कर दी गई. हम उसे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं. मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.”

गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

विकास मित्र के रूप में कार्यरत थीं सुषमा

सुषमा बिहार महादलित विकास मिशन के तहत “विकास मित्र” के रूप में काम करती थीं. वहीं, उनका पति रमेश पटना में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत है. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी और बताया जा रहा है कि वे अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. “फॉरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजा गया है. जांच जारी है,” उन्होंने कहा.

इस मामले पर अब तक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मांझी केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक भी हैं, जो बिहार में एनडीए का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें- HPV टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर पर प्रहार, बेटियों को मिला सुरक्षा कवच: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read