देश

J&K Election Result: Congress से कोई हिंदू प्रत्याशी नहीं जीत सका, BJP के सभी मुस्लिम कैंडिडेट हारे

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन 48 सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल रहा. घाटी में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इस लिहाज से यह गठबंधन अब इस केंद्र​शासित प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार की बागडोर संभालेगा.

उधर, भाजपा 29 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही. यह 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े से कोसों दूर है. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो भाजपा और कांग्रेस को लेकर कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं. जैसे कांग्रेस की ओर से चुनाव में उतारा गया कोई भी हिंदू उम्मीदवार चुनाव नहीं सका, दूसरी ओर भाजपा ने 25 मुस्लिम प्रत्याशियों पर दाव लगाया था, लेकिन कोई भी सफल न हो सका.

नेशनल कॉन्फ्रेंस से 2 हिंदू चेहरे जीते

नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर केवल दो हिंदू चेहरे ही चुनाव जीत पाए हैं, जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर 30 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें सिख समुदाय के कई सदस्य शामिल थे. 29 सीटों पर विजयी रही भाजपा के 28 हिंदू और एक सिख सदस्य हैं, जबकि दो पूर्व मंत्रियों सहित उसका कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में कामयाब नहीं हो सका.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी ने राजौरी जिले के नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को 7,819 मतों के अंतर से हराया. पूर्व एमएलसी चौधरी को 35,069 वोट मिले, जबकि रैना को 27,250 वोट मिले. रैना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में चौधरी को हराकर नौशेरा सीट जीती थी, जो उस समय पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें उन्होंने 10,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. अर्जुन सिंह राजू रामबन विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले दूसरे हिंदू चेहरे हैं.

कांग्रेस से कोई हिंदू नहीं जीता

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक महिला समेत 9 हिंदू उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से केवल 2 ही जीत पाए. दूसरी ओर कांग्रेस ने 19 हिंदू और 2 सिख उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से अधिकतर जम्मू क्षेत्र से थे, लेकिन उनमें से कोई भी जीत हासिल नहीं कर सका और अधिकांश उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे.

बीजेपी के सभी मुस्लिम प्रत्याशी हारे

इस बीच, भाजपा के 25 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कोई भी चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाया, जिनमें दो पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश की जमानत जब्त हो गई, खासकर कश्मीर घाटी में. भाजपा ने कुल 62 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन जम्मू क्षेत्र में केवल 28 हिंदू और एक सिख उम्मीदवार ही जीत पाए.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद AAP के बदले तेवर, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, लगाए ये आरोप

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए, वो भी ऐसे वक्त में, जब अनुच्छेद 370 को निरस्त हुए पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं. कांग्रेस सहित अन्य दल लगातार अनुच्छेद 370 का विरोध कर रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तो अपने मेनिफेस्टो में सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को बहाल करने का भी वादा किया था. इसका भाजपा ने विरोध किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

पीएम मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का किया दौरा, भारतीय श्रमिकों से की बातचीत

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'Hala…

15 mins ago

अब पॉपकॉर्न खरीदना पड़ेगा महंगा, GST Council की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, फ्लेवर के हिसाब से लगेगा टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पॉपकॉर्न पर तीन…

42 mins ago

Viral Video: AI War में बुरे फंसे केजरीवाल, आशीर्वाद के जवाब में मिला थप्पड़!

एआई तकनीक का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल और डॉ. अंबेडकर से जुड़े वीडियो को इस…

59 mins ago

Jadeja पर बिदका ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, मैदान के बाहर गर्माए माहौल के साथ रोमांचक होगा MCG टेस्ट

मेलबर्न में Ravindra Jadeja की Press Conference के दौरान विवाद खड़ा हो गया. यह प्रेस…

2 hours ago

दिल्ली की आबोहवा फिर हुई ‘बेहद खराब’, AQI 400 के पार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह…

2 hours ago