देश

दिल्ली की आबोहवा फिर हुई ‘बेहद खराब’, AQI 400 के पार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की आबोहवा फिर से जहरीली हो गई है. रविवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे, समग्र एक्यूआई 386 दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाके घने धुएं की परत से ढक गए है. जिससे दृश्यता कम हो गई और ग्रैप IV को फिर से सख्ती से लागू करवाना पड़ा.

400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर चला गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई: ओखला फेज 2 (388), अलीपुर (407), रोहिणी (423), आईटीओ (382), अशोक विहार (339), वाजीपुर (432), शादीपुर (387), मुंडका (426), जहांगीरपुरी (437), नरेला (472), डीटीयू (352), आर.के. पुरम (462), आनंद विहार (423), पूसा (377), और पंजाबी बाग (417). उल्लेखनीय रूप से, कई स्थानों पर 400 की “गंभीर” सीमा के करीब या उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि की सूचना दी है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान7 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

IMD ने दी चेतावनी

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीत लहर के और तेज होने की संभावना है. सुबह-सुबह दृश्यता कम होने और ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

हालांकि एक्यूआई में ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण इसमें कोई महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना बहुत कम है. ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर बनी दमघोंटू, AQI 480 के पार, आज सुबह सात बजे विजिबिलिटी रही 50 मीटर

शनिवार शाम को हवा की गति चार किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर और बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में, दिल्ली में शीत लहर और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हवा की गुणवत्ता खराब बनी रह सकती है. अधिकारियों ने आम लोगों से घर से बाहर की गतिविधियों को कम करने और प्रदूषण विरोधी उपायों का पालन करने की अपील की है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

27 mins ago

पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी…

49 mins ago

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता, प्राधिकरण की ओर से खर्च किए जाएंगे 45 से 50 लाख

महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक…

52 mins ago

भारत का हरित क्षेत्र 1,445 वर्ग किलोमीटर बढ़ा, इन राज्यों में वन और वृक्ष सबसे ज्यादा बढ़े

मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसके पास 85,724 वर्ग किमी का कुल…

58 mins ago

Kiss Side Effect: एक किस ने कैसे युवक को मौत के मुहाने पर ला दिया

प्यार और रोमांस में अक्सर ऐसे पल आते हैं जो जीवनभर यादगार बन जाते हैं…

1 hour ago