दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने सोमवार 1 अप्रैल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया और यहां उन्हें जेल नंबर 2 में बंद कर दिया गया. बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें 10 दिन तक ईडी की रिमांड में रहना पड़ा.
गौरतलब है दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से पहले ED आप सांसद संजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और तेलंगाना में बीआरएस की एमएलसी के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी हैं. केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा गया है. ऐसे में आइये जानते हैं इस मामले में गिरफ्तार हुए अन्य नेताओं को किस जेल में रखा गया है.
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने हाल ही में 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है. उन्हें जेल नंबर 1 में रखा गया है. बता दें कि सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. वे इस घोटाले के मुख्य आरोपी है. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. ऐसे में ईडी ने आप सांसद को जेल नंबर 5 में रखा है.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार हुई बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था. हाल ही कोर्ट ने उनको 9 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ये भी पढ़ेंः ‘अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा…’ चीन की हिमाकत पर जयशंकर की दो टूक
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि कई मामलों…
इनकम टैक्स पर सीए मनोज के पटवारी की किताब के विमोचन पर पहुंचे भारत एक्सप्रेस…
रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…
दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमाधारकों को सभी…
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद सीमित ओवर क्रिकेट के लिए पाकिस्तानी टीम के नए…