देश

कोलकाता में स्कूल टीचर ने फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या, प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप

डनलप, कोलकाता के खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल गुरमीत कौर अर्जानी और प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों को बैरकपुर पुलिस ने एक शिक्षिका जसबीर कौर की कथित आत्महत्या के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

जसबीर कौर गुरुवार शाम अपने दक्षिणेश्वर स्थित अपार्टमेंट में फांसी पर लटकी पाई गई थीं. घटना से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव वीडियो स्ट्रीम की थी, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति के सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. शिक्षिका के छात्रों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है.

कौर के भाई जसबिंदर सिंह ने दक्षिणेश्वर पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज कराया है. इसी के तहत प्रिंसिपल और अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक रजोरिया ने कहा, “मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

कौर ने लाइव वीडियो में क्या कहा

2003 में कौर के पति की हत्या के बाद से वह दक्षिणेश्वर के मैत्रीमंदिर लेन में अकेले रह रही थीं. उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं. कौर ने अपने लाइव वीडियो में कहा,

“पिछले पांच वर्षों से मैंने स्कूल की नई प्रबंधन समिति की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने मुझे परेशान करना और अलग-थलग करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझसे बीएड (B.Ed.) प्रमाणपत्र की मांग करना शुरू कर दिया, जबकि मेरी रिटायरमेंट में केवल डेढ़ साल बचे थे. मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है.”

हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य गुरबिंदर सिंह ने कहा, “वह अकेले रहने और बीएड प्रमाणपत्र न होने के कारण उदास थीं. तीन दिन पहले ही उन्होंने मुझसे कहा, ‘मेरे लिए कुछ कीजिए’, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वह क्या चाह रही थीं.”

22 वर्षों से शिक्षण सेवा में समर्पित

कौर ने 22 सालों तक केजी की शिक्षिका के रूप में KMSSS में सेवाएं दीं. वह स्कूल की पूर्व छात्रा भी थीं. उनके छात्र उन्हें प्यार से “आंटी मैडम” बुलाते थे. एक छात्र ने कहा,

“कौर मैडम बहुत शांत और दयालु थीं. हमें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.”

पड़ोसियों और भाई की मांग

कौर की पड़ोसी सोमा मुखर्जी ने कहा,

“वह बहुत दयालु थीं. उन्होंने मुझे अपने बच्चे की तरह रखा. हाल के दिनों में वह स्कूल जाने से बचती थीं. जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है. इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए.”

कौर के भाई जसबिंदर ने कहा,

“प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उन्हें बीएड प्रमाणपत्र के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने उनकी पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य लाभ रोकने की धमकी दी. घटना से पहले उन्होंने प्रिंसिपल और अन्य सदस्यों के साथ बैठक की थी. उनकी हरकतों ने मेरी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”


ये भी पढ़ें- Places of Worship Act 1991 की संवैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को सुनवाई


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Elon Musk के नाम एक और रिकॉर्ड, Tesla सीईओ ने नेटवर्थ के मामले में रचा इतिहास, जानें कितनी हुई संपत्ति

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क…

42 mins ago

पहले बशर अल-असद को दी शरण, अब तालिबान को आतंकवादी लिस्ट से हटाया, Russia के इन फैसलों के क्या हैं मायने

किसी भी देश ने औपचारिक रूप से तालिबान को अब तक वैध नेतृत्व के तौर…

1 hour ago

…तो क्या शिंदे को नहीं मिलेगा गृह या राजस्व मंत्रालय? दिल्ली में अमित शाह के साथ फडणवीस और जेपी नड्डा की हुई बैठक

बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने बीजेपी के…

2 hours ago

Assam: “अगर NRC के लिए आवेदन नहीं किया, तो आधार कार्ड जारी नहीं होगा”, सीएम हिमंता ने किया बड़ा ऐलान

CM सरमा ने बताया कि असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों…

2 hours ago

Bangladesh: जेल भेजे गए पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं छोड़ा गया, जमानत याचिका खारिज; खौफ में हिंदू अनुयायी

Attacks on Hindus in Bangladesh: चिन्मय दास संत होने के साथ-साथ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण…

12 hours ago