देश

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में भीड़ ने EVM ही लूट डाला, वीवीपैट मशीन को फेंका तालाब में

शनिवार को सुबह 7 बजे शुरू हुए लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के दौरान, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को स्थानीय भीड़ ने लूट लिया और दो वीवीपीएटी मशीनों को दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) में एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया. मामले में सेक्टर अधिकारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, “आज सुबह 6.40 बजे 19- जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया,” सीईओ ने आगे बताया कि सेक्टर अधिकारी को नए ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.

अमित मालवीय ने की घटना की निंदा

भाजपा नेता अमित मालवीय ने घटना की आलोचना की और कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. जादवपुर के भांगर में बम फेंके गए हैं, जयनगर के कुल्टी में गुस्साए ग्रामीणों ने एक ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन को तालाब में फेंक दिया है, क्योंकि टीएमसी के गुंडे उन्हें वोट नहीं देने देंगे.” मालवीय ने आगे कहा कि डायमंड हार्बर, जहां से ममता बनर्जी के भतीजे और उत्तराधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, सबसे अधिक प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र है.

अमित मालवीय ने लगाए ये आरोप

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित डायमंड हार्बर है, जहां से ममता बनर्जी के भतीजे और उत्तराधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें बूथों में बैठने नहीं दिया जा रहा है, उनके मतदान दस्तावेजों को छीन लिया गया और नष्ट कर दिया गया. पश्चिम बंगाल पुलिस अभिषेक बनर्जी के गुर्गों की तरह काम कर रही है. यहां तक ​​कि मुसलमानों को भी नहीं बख्शा गया है क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में सीपीआई (एम) उम्मीदवार प्रतिकुर रहमान को वोट दे रहे हैं. टीएमसी की ‘धर्मनिरपेक्षता’ उसी समय मर जाती है जब मुसलमान इसके खिलाफ मतदान करना शुरू करते हैं.”

इसे भी पढ़ें: कहीं EVM खराब तो कहीं धीरे वोटिंग की शिकायत… सपा ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया बुजुर्ग मतदाताओं के वोट डालने का आरोप

बता दें कि पश्चिम बंगाल की नौ सीटों- बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, दम दम, जयनगर , जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. 1 जून को मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे प्रसारित किए जाएंगे.

Rohit Rai

Recent Posts

ठेके पर शराब खरीदते वक्त ठगे गए DM साहब! लिया ये कड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

District Magistrate Bought Liquor: डीएम साहब बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्टाफ के खुद…

5 mins ago

मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

बजरंग बागड़ा ने मंदिरों की संपत्ति के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसके…

23 mins ago

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

1 hour ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

2 hours ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

2 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

2 hours ago