Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 लड़कियों को आर्केस्ट्रा में डांस करते-करते इस कदर मोहब्बत हुई कि, दोनों ने दुनिया की परवाह किए बिना शादी रचा डाली. इस सम्बंध में वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दुल्हा बनी है और एक दुल्हन की ड्रेस पहने है. ये खबर देवरिया से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ने मंदिर में पूरे विधि-विधान से शादी कर ली है.
खबर सामने आ रही है कि, दोनों लड़कियां देवरिया के चनुकी में स्थित आर्केस्ट्रा में 3 साल से काम करती थीं. इस दौरान के बीच पहले तो सहेली वाली दोस्ती थी, लेकिन फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. इस पर दोनों ने शादी करने का निर्णय कर लिया. बताया जा रहा है कि, दोनों ने सलेमपुर के मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी मंदिर में सोमवार को एक दूसरे के साथ शादी कर ली है. स्थानीय पंडित ने दोनों की शादी कराई है.
दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं. एक लड़की का नाम जयश्री राउल है जो कि 24 परगना वेस्ट बंगाल की रहने वाली है तो वहीं दूसरी लड़की का नाम राखी दास है, जिसकी उम्र 23 साल है और वह अक्षयनगर रिफ्यूजी कालोनी साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल की रहने वाली है. फिलहाल देवरिया के मंदिर में शादी के दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
बता दें कि लार थाना क्षेत्र के मठ वार्ड के भेड़िया टोला के रहने वाले मुन्ना पाल लार ब्लॉक के चनुकी बाजार में आर्केस्ट्रा चलाते हैं. उनके आर्केस्ट्रा में ही दोनों लड़कियां पिछले 3 साल से डांस करती थीं. तो वहीं बताया जा रहा है कि, 30 दिसंबर को आर्केस्ट्रा संचालक और उसके कुछ साथी मझौली राज के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों युवतियों ने शादी करने की बात कही थी.
लोगों का कहना है कि, लड़कियों की शादी को लेकर मंदिर के महंत जगरनाथ महाराज ने उच्च अधिकारियों की अनुमति न होने का हवाला देकर मना कर दिया था और दोनों को लौटा दिया था तो वहीं दोनों मायूस हो गई थीं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों ने फिर भाटपाररानी तहसील जाकर शादी के लिए स्टांप पेपर खरीदा और दावा किया कि, दोनों एक-दूसरे से बहुत प्रेम करती हैं और एक साथ पति-पत्नी की तरह जिंदगी बिताना चाहती हैं. इसीलिए दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है. इसी के साथ युवतियों ने ये भी बताया कि, दोनों के फैसले की जानकारी उनके परिजनों को भी है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 'चलो इंडिया' पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को…
Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…