देश

Atiq Ahmed : माफिया अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी को नैनी जेल में पड़ा हार्टअटैक, इलाज के दौरान हुई मौत

Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी उर्फ मोहम्मद नफीस की हार्ट अटैक से सोमवार सुबह मौत हो गई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज की नैनी जेल में बंद नफीस को रविवार को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था और डाक्टर उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत की खबर सामने आई. प्रयागराज प्रशासन ने उसकी मौत की पुष्टि की है.

बता दें कि नफीस माफिया अतीक अहमद का करीबी व फाइनेंसर था. वह प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद था. इस सम्बंध में जिला प्रशासन ने मीडिया को जानकारी दी है कि, ‘उसकी तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम को एसआरएन हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था और इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है.’

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे की 1500 पेज की रिपोर्ट आज की गई कोर्ट में पेश, ASI ने जज को दिखाईं मूर्तियां-घड़ा और सैकड़ों चिह्न

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में नफीस बिरयानी पर भी आरोप लगा था. इस हत्याकांड में आरोप लगने के बाद पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी. इसी दौरान उसे 22 नवंबर की देर शाम पुलिस की नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके में मुठभेड़ हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस एनकाउंटर के दौरान नफीस के पैर में गोली लगी थी. इस पर इलाज के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद बीते 9 दिसंबर को उसे इलाज के बाद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.

दो करोड़ थी एक महीने की कमाई

पुलिस सूत्रों की मानें तो नफीस पहले प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके में पान की दुकान चलाता था. इसी दौरान वह माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद के सम्पर्क में आया और फिर बिरयानी की दुकान खोल ली. अगर पुलिस की मानें तो उसकी एक महीने की कमाई करीब दो करोड़ रुपए थी. सूत्र बताते हैं कि वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को दिया करता था.

16 अप्रैल को बदमाशों ने मारी थी माफिया ब्रदर्स को गोली

बता दें कि इसी साल 16 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और अशरफ पर आरोप लगा था. 16 अप्रैल को पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान पत्रकार बनकर पहुंचे तीन बदमाशों ने अतीक के साथ ही अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है तो वहीं उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक की बीवी के साथ ही अशरफ की बीवी और बहन भी फरार है, इन लोगों की तलाश में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को HC से लगा झटका, अवैध नियुक्तियों के मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

आज दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015-16 के बीच दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों…

14 mins ago

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey Jharkhand: झारखंड के एक छोटे से आदिवासी गांव में जन्मी रितिका तिर्की की…

54 mins ago

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

1 hour ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

1 hour ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

2 hours ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मिली बड़ी राहत, कैश-फॉर-वोट मामले में अवमानना कार्यवाही बंद

यह मामला 31 मई 2015 का है. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधान परिषद…

2 hours ago