महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 387.99 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है. इसको लेकर ईडी ने पीएमएलए के तहत अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया है. कुर्क की गई सम्पत्तियां कई सट्टेबाजी ऐप/वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरो और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर है. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़, मुंबई, मध्य प्रदेश और मॉरिशस में है.
ईडी जांच में पता चला है कि मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप जो एक अम्ब्रेला सिंडिकेट है. मामले में कई गई जांच में रुपये की नकदी जब्त/फ्रीज की गई है. जिसमें 19.36 करोड़ रुपये की नकदी और 16.68 करोड़ रुपये की कीमती वस्तुओं को जब्त/फ्रीज किया गया है. वहीं इस मामले में ईडी ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने केडिया को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था. ईडी ने केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया था.
महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के कथित रूप से शामिल होने का आरोप है. इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ईडी ने चार आरोपपत्र दायर किए हैं. ईडी ने पहले भी आरोप लगाया है कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग गेमिंग और बेटिंग ऐप की जांच छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है. ऐप के दो मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल है.
ये भी पढ़ें- साकेत कोर्ट ने जबरन वसूली मामले में पुलिस इंस्पेक्टर की FIR रद्द करने की याचिका को किया खारिज
बता दें कि इस केस में फरार चल रहे आरोपी हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित मॉरिशस स्थित कंपनी मेसर्स टानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज द्वारा एफपीआई और एफडीआई में निवेश किया गया. छतीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित प्रमोटरों के नाम पर कई अचल संपत्ति खरीदी गई. इससे पहले इस मामले में 142.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए दो अनंतिम कुर्की आदेश जारी किए गए थे. इस प्रकार इस मामले में अपराध की कुल आय 2295.61 करोड़ रुपये जब्त की गई है.
-भारत एक्सप्रेस
अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…
दालत ने साथ ही दक्षिण वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस…
अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…
अदालत ने कहा कि मकान मालिक को ही अपनी संपत्ति के उपयोग के बारे में…
SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…