पूर्व सासंद मानवेंद्र सिंह परिवार समेत मंगलवार (30 जनवरी) को कार हादसे का शिकार हो गए. जयपुर जा रहे मानवेंद्र सिंह की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई और बेटे हमीर सिंह के अलावा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए . हादसे के बाद सभी को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया. इस दौरान करीब 150 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ था.
मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह के बेटे हैं. मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी के अलावा 25 वर्षीय बेटे और ड्राइवर के साथ दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. जिसमें मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. अभी फिलहाल तीनों लोगों की हालत स्थिर है. गुरुग्राम के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि मानवेंद्र सिंह की पसलियों और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. उनके बेटे हमीर सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की मौत, बेटे की हालत नाजुक
वहीं इस हादसे पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए एक्स पर लिखा कि ‘सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
यह भी पढ़ें- Hemant Soren: आज ईडी के सामने पेश होंगे सीएम हेमंत सोरेन, अगर गिरफ्तार हुए तो पत्नी को सौंप सकते हैं CM की कुर्सी!
-भारत एक्सप्रेस
Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…
Sharda Sinha Health Update: मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनका हेल्थ…
Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…
विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…
Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…
Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…